सुलतानपुरः मंगलवार को पीएम मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन करने का आदेश दिया था. पूरे देश में लॉकडाउन होने के बाद जिले में घरेलू सामग्रियां घर-घर पहुंचाने के लिए प्रशासन मुस्तैद हो गया है. जिलाधिकारी के नेतृत्व में ऐसी टीमें गठित की जा रही हैं, जो ठेले के जरिए लोगों को सब्जी, फल, अनाज समेत अन्य जरूरी सामग्रियां उपलब्ध कराएंगे. वहीं अपर जिलाधिकारी प्रशासन की तरफ से इसकी निगरानी की जाएगी.
सामग्री उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन सक्रिय
लॉकडाउन प्रभावी होने के बाद लोगों को जरूरी सामग्री उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है. जिला प्रशासन ठेले वालों के जरिए घरेलू सामग्री लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा है. वहीं जिले की अमहट में बड़ी मंडी को बंद करा दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-बीएचयू में 10 कोरोना संदिग्धों की जांच
डोर स्टेप डिलीवरी प्लान
जिलाधिकारी सी इंदुमती ने बताया कि सब्जी, फल और अनाज को हर घर तक पहुंचाया जाएगा. वहीं जिन घरों को पानी नहीं जाता है, वहां फिल्टर पानी समेत अन्य चीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए डोर स्टेप डिलीवरी प्लान बनाया गया है. हर वार्ड में दुकानों को इसका दायित्व दिया गया है, जो ठेले के माध्यम से सामान वितरण करना सुनिश्चित कराएंगे.
सामानों को वितरण कराने की कार्य योजना सुनिश्चित
डीएम ने बताया कि हर वार्ड में पांच से छह ठेला चालक नामित किए जा रहे हैं. यह सामानों को वितरण कराने की कार्य योजना को सुनिश्चित करेंगे. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि घर से बाहर आने की जरूरत नहीं है. घर पर ही सारे सामानों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी. मेडिकल स्टोर पर 1 मीटर की दूरी से सामान दिए जाएंगे, जिससे कोई कोरोना वायरस से प्रभावित न हो.