सुलतानपुर: तीसरे लॉकडाउन के पहले दिन शासन और प्रशासन की तरफ से लोगों को कुछ रियायत मिली थी. जिलाधिकारी सी इंदुमती ने जरूरत के सामानों के साथ-साथ कुछ अन्य दुकानों को खोलने की अनुमति दी थी. इसके तहत जिले में कई जगह लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिसके कारण पुलिस प्रशासन के सामने एक नई चुनौती खड़ी हो गई. आनन-फानन में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक अपनी टीम के साथ सड़कों पर निकले. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने बाइक रैली निकालकर लोगों को अनावश्यक घूमने से मना किया.
लॉकडाउन का तीसरा चरण 4 मई से शुरू हुआ. इस पर सुबह की पाली में जिलाधिकारी सी इंदुमती की तरफ से कुछ रियायतें देने की बात सामने आई, जिसमें आवश्यक सेवाओं के साथ कुछ दुकानों को खोलने का निर्णय लिया गया था. इसी बीच घरों में रह रहे लोग एकाएक बड़ी संख्या में सड़कों पर आने लगे. लॉकडाउन का उल्लंघन होने और भीड़ जमा होने के अंदेशे पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी सक्रिय हो उठे. नागरिकों को नियंत्रित करने और भीड़ जमा होने से रोकने के लिए एसपी शिव हरी मीणा और अपर जिलाधिकारी हर्ष देव पांडे सड़क पर निकले. लोगों को तीसरे चरण के बारे में जारी दिशा निर्देश से अवगत कराया गया. साथ ही लोगों को घरों में रहने के लिए निर्देश दिया गया.
सुलतानपुर: बाइक रैली निकालकर प्रशासन ने की लोगों से घरों में रहने की अपील
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में दुकानों के खुलने पर काफी भीड़ देखने को मिली. इसके बाद जिलाधिकारी और पुलिस ने रैली निकालकर लोगों से लॉकडाउन का पालन करने को कहा.
पुलिस ने की लोगों से अपील
नागरिकों को संदेश देने के लिए पुलिस और जिलाधिकारी सी इंदुमती अलग-अलग क्षेत्रों में निकले. इस दौरान बाइक रैली निकाली गई और लोगों से सहयोग का आह्वान किया गया. किसी भी तरह के धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने से रोका गया. गलियों में घूम रहे लोगों को समझाया गया. साथ ही लोगों को बताया गया कि जो छूट मिली है वह ग्रीन जोन में मिली है.