सुलतानपुर जिले में 21 दिवसीय लॉक डाउन के दौरान लोगों को फल अनाज और सब्जी की खरीदने में समस्या न आए. इसके लिए सुलतानपुर जिला प्रशासन ने लाइसेंसी प्रणाली शुरू की है. यानी ऐसे लोगों को लाइसेंस दिए जाएंगे, जो ठेले या खोमचे पर फल सब्जियां ले जाकर डोर टू डोर सप्लाई करेंगे. जिससे नागरिकों को बाहर निकलना पड़े. साथ ही जनसमूह ना एकत्र हो और कोरोना को हराया जा सके.
सुलतानपुर: प्रशासन ने दुकानदारों को दिए लाइसेंस, सब्जी-फल की होगी डोर टू डोर सप्लाई - sultanpur today news
पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है. वहीं भारत में भी 21 दिन तक लॉकडाउन के आदेश हैं. सुलतानपुर जिला प्रशासन ने सब्जी और फल विक्रेताओं को लाइसेंस जारी किए है. जो हर वार्ड में जाकर सब्जी और फल बेचें सकेंगे.
सुलतानपुर में प्रशासन ने जारी किए दुकानदारों को लाइसेंस
इसे भी पढ़ेंसुलतानपुर की डीएम बोलीं, घर में रहिए नहीं तो भेजूंगी जेल
ताकि वह अपने अंतर्गत ठेला और खोमचा लगवाएंगे. हर वार्ड में शुरुआत में छह- छह लोगों को सब्जी, फल और अनाज वितरण की जिम्मेदारी दी जा रही है. जिसके लिए तहसील सदर में पास लेने वालों के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंचे जमावड़ा लगा. तहसीलदार ने बताया कि फार्म उपलब्ध कराकर लाइसेंस जारी किए जा रहे है. साथ ही डोर टू डोर वितरण सुनियोजित ढंग से कराया जा रहा है.