उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सुलतानपुर: 9 लाख की लूट पर एडीजी जोन बोले, 'सही ढंग से हो विवेचना इसलिए आए हैं'

By

Published : Oct 28, 2020, 6:08 PM IST

यूपी के सुलतानपुर के कादीपुर थाना क्षेत्र में हुई 9 लाख की लूट मामले में एडीजी जोन एसएन सावत बुधवार को सुलतानपुर पहुंचे. इस दौरान एडीजी ने लोगों से कहा कि आप लोग भी सहयोग करिए. सही ढंग से विवेचना हो, इसलिए हम यहां आए हैं. जल्द ही इस प्रकरण का खुलासा किया जाएगा.

एडीजी जोन एसएन सावत.
एडीजी जोन एसएन सावत.

सुलतानपुर:जिले के कादीपुर थाना क्षेत्र में हुई 9 लाख की लूट मामले में एडीजी जोन एसएन सावत सुलतानपुर पहुंचे, जहां एडीजी ने लोगों से कहा कि आप भी लूटकांड में जांच के लिए मदद कीजिए, जिससे सही ढंग से विवेचना हो सके. इसलिए हम यहां आए हैं.

दरअसल, 26 अक्टूबर को कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के बाईपास मोड़ पर ई-कॉमर्स एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड के कैशियर दुर्गा शंकर तिवारी से 9 लाख की लूट हुई थी. असलहे के बल पर हुई लूट के बाद बाइक सवार दो बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए थे. कादीपुर कोतवाली में दो अज्ञात के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

इस पूरे मामले की निगरानी करने के लिए एडीजी जोन बुधवार को सुलतानपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सही ढंग से विवेचना करते हुए बदमाशों तक पहुंचने के लिए चल रहे प्रयास पर विचार-विमर्श किया. वहीं, पत्रकारों से भी जांच में हरसंभव सहयोग का आह्वान किया. थानाध्यक्ष केके मिश्र के मुताबिक, प्रकरण में जांच-पड़ताल आगे बढ़ रही है. जल्द लूट का पर्दाफाश किया जाएगा.

हम सुल्तानपुर आए हैं, ताकि 9 लाख की लूट की सही जांच हो. इस घटना का अनावरण हो और इसका बेहतर ढंग से खुलासा हो जाए. आप लोग भी पुलिस की तरफ से कराई गई जांच में हर संभव सहयोग करिए.
एसएन सावत, एडीजी जोन

ABOUT THE AUTHOR

...view details