सुलतानपुरः एडीजी पीयूष आनंद मंगलवार को सुलतानपुर जिला मुख्यालय पहुंचे. नगर कोतवाली के शाहगंज चौकी में वे वरिष्ठ नागरिकों से रूबरू हुए. चौकी में समस्याओं के सुनने के दौरान महिलाओं ने खड़े होकर कोचिंग से लौट रही छात्राओं से होने वाली छेड़खानी की तरफ एडीजी का ध्यान आकर्षित किया.
कोचिंग की छात्राओं से छेड़खानी पर बोले एडीजी, एसपी-डीएम लेंगे एक्शन - सुलतानपुर पहुंचे एडीजी पीयूष आनंद
उत्तर प्रदेश में तमाम सख्ती के बावजूद कोचिंग से लौट रही छात्राओं से मनचले छेड़खानी कर रहे हैं. एडीजी पीयूष आनंद शाहगंज चौकी में नागरिकों से रूबरू हुए, जहां महिलाओं ने पुलिस चौकी में आत्म-सम्मान का मुद्दा उठाया. इसके बाद एडीजी ने एसपी और डीएम को मामले में एक्शन लेने के लिए कहा है.
कोचिंग की छात्राओं से छेड़खानी पर बोले एडीजी, एसपी-डीएम लेंगे एक्शन.
पढ़ेंः-वाल्मीकि महोत्सव में कर्म सिंह कर्मा ने दिखाई ताकत, ये दोनों सीट जीताने का किया दावा
एडीजी पीयूष आनंद ने कहा कि एसपी सुलतानपुर ने समस्याएं सुन ली है. जिलाधिकारी को यह सब बातें बताई जाएंगी. उन्होंने यह भी कहा कि जितनी समस्याएं हैं उन सब का समाधान तो संभव नहीं है. लेकिन प्रयास किया जाएगा कि प्रमुख समस्याओं का निदान जरूर कराया जाए.