उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एडीजी पीयूष आनंद बोले, श्रमजीवी एक्सप्रेस लूटकांड का जल्द होगा खुलासा - सुल्तानपुर में श्रमजीवी एक्सप्रेस

सुल्तानपुर में श्रमजीवी एक्सप्रेस में माफिया मुख्तार अंसारी के भतीजे विधायक मन्नू अंसारी के गनर पर हमलाकर कार्बाइन लूट ली गई थी. इस मामले को लेकर एडीजी पीयूष आनंद ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

Etv Bharat
श्रमजीवी एक्सप्रेस लूट कांड

By

Published : Oct 26, 2022, 2:43 PM IST

Updated : Oct 26, 2022, 4:18 PM IST

सुल्तानपुर: दिल्ली जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस में गाजीपुर विधायक के गनर से हुई लूट और जानलेवा हमले के मामले में एडीजी जोन पीयूष आनंद एसपी रेलवे के साथ सुलतानपुर पहुंचे. बुधवार को उन्होंने एसपी सुल्तानपुर और कई थानों की फोर्स के साथ स्टेशन पर भ्रमण किया. घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की. एडीजी का कहना है कि अभी हम घटना की तह तक नहीं पहुंचे हैं. वहीं, संदिग्थ का स्केच जारी कर दिया गया है. एसपी जीआरपी पूजा यादव ने संदिग्ध का स्केच जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि जो भी स्केच में दिखने वाले व्यक्ति की सूचना देगा उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा.

एडीजी पीयूष आनंद के साथ एसपी जीआरपी पूजा यादव सुल्तानपुर जंक्शन पहुंची. यहां पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा समेत कई थानों की फोर्स के साथ स्टेशन और घटनास्थल का मौके पर मुआयना किया. मऊ सीट से मुख्तार अंसारी लगातार चार बार के विधायक रहे हैं. इस बार उन्होंने अपने भतीजे मन्नू अंसारी को मऊ की मोहम्दाबाद सीट से लड़ाया था. सुहेब मन्नू अंसारी वर्तमान में मोहम्दाबाद सीट से विधायक हैं. उनके गनर राकेश श्रमजीवी एक्सप्रेस से सुल्तानपुर के रास्ते जा रहे थे.

एडीजी पीयूष आनंद ने दी जानकारी

सुल्तानपुर जंक्शन पहुंचने से पहले ट्रेन को बीच में रोककर विधायक के गनर की कार्बाइन अराजक तत्वों ने छीन ली और गनर को पीटने के साथ ही चाकुओं से हमला कर फरार हो गए. सिपाही को जख्मी हालत में जीआरपी पुलिस स्टेशन पर ले आई. उन्हें चिकित्सीय परामर्श दिया जा रहा है. घटना के बाद राजगीर से नई दिल्ली जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन को काफी देर तक सुल्तानपुर जंक्शन पर रोका गया. पुलिस ने अराजक तत्वों को पकड़ने के लिए छानबीन शुरु कर दी है.

जारी स्केच.

इसे भी पढ़े-कन्नौज में लहुलुहान मिली मासूम कभी आंखें खोलती तो कभी बंद कर देती है, दुआओं का दौर जारी

इस मामले में एडीजी पीयूष आनंद ने कहा कि श्रमजीवी एक्सप्रेस में विधायक का गनर रात में सफर कर रहा था. इस दौरान उसका मोबाइल छीनकर उसे ट्रैप किया गया. इसे लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है. लूट और जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

एसपी सुल्तानपुर और एसपी जीआरपी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. एसपी गाजीपुर से भी मदद ली जा रही है. अन्य जीआरपी यूनिट से भी मदद कार्रवाई के संबंध में ली जा रही है. मामले के खुलासे की और हम बढ़ रहे हैं. आरोपी को पकड़ कर उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. घटना के कारण का अभी पता नहीं लगाया जा सका है.

यह भी पढे़-दबंगों ने गर्भवती महिला सहित चार लोगों पर चाकू से किया हमला, मुकदमा दर्ज

Last Updated : Oct 26, 2022, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details