उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुल्तानपुर: आग लगने से सैकड़ों एकड़ फसल जलकर हुई खाक

जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के दो गांवों मालवा और पहाड़पुर में आग लगने से सैकड़ों एकड़ फसल जलकर खाक हो गई. आग इतनी भीषण थी कि गांव के कई घर भी इसकी चपेट में बुरी तरह आ गए.

आग लगने से सैकड़ों एकड़ फसल जलकर खाक.

By

Published : Apr 14, 2019, 7:31 PM IST

सुल्तानपुर:जिले में मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के दो गांवों के खेतों की फसल भीषण अग्निकांड की चपेट में आ गई. जिससे सैकड़ों एकड़ फसल जलकर खाक हो गई. आग इतनी तेज थी कि खेतों में लगी आग घरों तक पहुंच गई. इस दौरान मौके पर दमकल विभाग भी राहत नहीं पहुंचा सका. वहीं प्रशासन ने लेखपाल और राजस्व कर्मचारियों को क्षति का आकलन करने के लिए भेजा है.

आग लगने से सैकड़ों एकड़ फसल जलकर खाक.


जानिए क्या है पूरा मामला

  • जिले के मोतिगरपुर थाना अंतर्गत मालवा गांव में सड़क के किनारे रविवार को कुछ लोग खेत में सूखी पत्तियां जला रहे थे.
  • सूखी पत्तियां जलाने के दौरान आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
  • देखते ही देखते पहाड़पुर गांव के कई मकान और खेत इसकी चपेट में आ गए.
  • कैथवारा गांव के प्रधान मलेश सिंह आग को नियंत्रित करने में झुलस गए और मोतिगरपुर थाने के 2 सिपाही भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
  • सिपाही राघव सिंह और अमरजीत सिंह ने ग्रामीणों की सहायता से किसी तरह आग पर काबू पाया.
  • इस दौरान अग्निकांड की चपेट में बड़ी संख्या में गेहूं की तैयार फसल जलकर खाक हो गई.
  • कुछ लोगों के घर भी आग की चपेट में आ गए हैं.

जिले के मालवा गांव में सड़क के किनारे रविवार को कुछ लोग खेत में सूखी पत्तियां जला रहे थे, जिससे आग लग गई. आग लगने से सैकड़ों एकड़ फसल जलकर खाक हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details