उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Sultanpur News : अस्पताल से पुलिस कस्टडी से भागा दुष्कर्म का आरोपी, डेढ़ घंटे बाद आया गिरफ्त में - Sultanpur News

यूपी के सुल्तानपुर में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 14, 2023, 12:01 PM IST

सुल्तानपुर : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां युवक पर किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का आरोप लगा. दो दिन पूर्व पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की. जिसके बाद पुलिस आरोपी को पकड़कर अस्पताल लेकर गई, जहां से वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. आरोपी के फरार होते ही हड़कंप मच गया, हालांकि डेढ़ घंटे की जद्दोजहद के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, बुधवार को आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.



पुलिस के मुताबिक, जिले के धम्मौर थानाक्षेत्र में चार दिन पहले एक गांव में युवक पर किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया. घटना के बाद खून से लथपथ किशोरी रोते हुए घर पहुंची तो परिवार वालों को घटना की खबर हुई. अगले दिन 11 जून को धम्मौर थाने पर आरोपी गुलफाम उर्फ पीर मोहम्मद पुत्र सलीम निवासी जैतापुर के खिलाफ पीड़ित किशोरी के परिजनों ने नामजद तहरीर दी. परिवार वालों की तहरीर पर पुलिस ने रेप व पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दिया था. मंगलवार को धम्मौर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और मेडिकल के लिये हसनपुर पीएचसी लेकर पहुंची. जहां से आरोपी पुलिस की आंख में धूल झोंकते हुए भाग निकला. आरोपी के भागने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. जिसके बाद एसपी सोमेन वर्मा ने कई थानों की फोर्स आरोपी की गिरफ्तारी के लिये लगाई. लगभग डेढ़ घंटे सघन तलाशी के बाद आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली.


धम्मौर कोतवाल श्याम सुंदर ने बताया कि 'आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है. जहां से उसे अदालत ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है. अस्पताल में पुलिस को चकमा देकर भागने की फिराक में था. कानून व्यवस्था सामान्य है.'

यह भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details