सुलतानपुर: एटीएम मशीन में कैश भरने वाला कैश मैन पैसों की लालच में शातिर अपराधी बन गया. उसने साथी के साथ साजिश रच डुप्लीकेट चाबी बनाई. लंबे समय तक वह एटीएम से कैश पार करता रहा. आरोपी को 2.3 लाख रुपये नकद और एटीएम चाबी के साथ गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें:मसाला फैक्ट्री में जनरेटर से चिपकने से युवक की मौत
एटीएम से पैसा चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम - सुलतानपुर खबर
सुलतानपुर में एटीएम से पैसे चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं. ये लोग एटीएम की दूसरी चाबी बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने लूट का पैसा बरामद कर लिया है.
नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पंचरास्ते पर मनी स्पॉट एटीएम है. इसमें अयोध्या की सीएमएस कंपनी की तरफ से एटीएम मशीन में पैसा भरा जाता है. बीते दिनों 16,11,500 रुपये फर्जी ढंग से एटीएम मशीन से निकाले गए थे. ब्रांच मैनेजर अभिलाष गुप्ता की तहरीर पर नगर कोतवाली में रोहित गुप्ता निवासी प्रतापगढ़ और श्लोक तिवारी निवासी कोतवाली देहात के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत किया गया था. अवध प्रताप यादव निवासी बदलापुर थाना धनपतगंज अपने साथी सूरज श्रीवास्तव निवासी रामापुर थाना तरबगंज जिला गोंडा समेत तीन के नाम विवेचना में सामने आए हैं. कैश मशीन में पैसा डालने का सुलतानपुर में काम करते थे. पैसों के लालच में वह अपराधी बन गया. इन दोनों अभियुक्तों ने अमेठी जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के कोरारीहीर गांव निवासी सत्य प्रकाश मौर्या के साथ मिलकर एटीएम की दूसरी चाबी बनवा ली.
नगर कोतवाली के रास्ते पर एटीएम मशीन से इन दोनों ने पैसा निकाला. मामले की सूचना उप-निरीक्षक दिनेश कुमार यादव और कॉन्स्टेबल विकास कुमार को मिली. नगर कोतवाल संदीप राय की अध्यक्षता में जांच टीम गठित की गई. नगर कोतवाल संदीप राय का कहना है कि 2.3 लाख रुपये नकद और एटीएम की बदली गई चाबी के साथ दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. ऐसे जालसाजों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.