उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टायर फटने से पलटी स्कार्पियो, एक युवक की मौत, आठ लोग हुए घायल - Scorpio Tyre Burst

बल्दीराय थानाक्षेत्र के पारा बाजार का एक परिवार स्कार्पियो गाड़ी से लखनऊ शॉपिंग करने के लिए जा रहा था. तभी हादसा हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 22, 2023, 11:02 PM IST

सुलतानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बुधवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां तेज रफ्तार स्कार्पियो का टायर फट गया, इससे चलती गाड़ी पलट गई. हादसे में एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. जबकि मासूम समेत 5 जख्मी हुए हैं. सभी को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया है. जहां सभी को भर्ती करके इलाज दिया जा रहा है.

सभी बल्दीराय थानाक्षेत्र के पारा बाजार के हैं निवासीः मिली जानकारी के अनुसार घटना पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर KM 35.8 की है. जहां आज बल्दीराय थानाक्षेत्र के पारा बाजार का एक परिवार स्कार्पियो गाड़ी से लखनऊ शॉपिंग करने के लिए जा रहा था. स्कार्पियो गाड़ी UP 44 B 5200 हलियापुर से लखनऊ
की ओर जा रही थी कि एकाएक पिछला चक्के का टायर फट गया और स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई.

ये आठ लोग हुए हैं घायलःस्कार्पियो पर सवार इसरार (22) पुत्र डॉ. आमिर निवासी पारा थाना बल्दीराय की मौके पर ही मृत्यु हो. चालक तबरेज व तौकीर पुत्रगण कौशर, समाना पत्नी तस्लीम, यूसुफ (3 वर्ष) पुत्र तौकीर व तौकीर की पत्नी, सैफ (22) पुत्र नसीम, अली (14) पुत्र कौशर निवासी गण पारा बाजार, हम्माद (20) पुत्र अब्दुल्ला निवासी गौराबारा मऊ थाना बल्दीराय घायल हो गए. सभी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थय केंद्र हैदरगढ़ भेजा गया. वहीं मृतक के शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details