उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Accident in Sultanpur: तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर दंपति की मौत, SDM ने घायल बच्चों को कार से अस्पताल भेजा - Accident in Sultanpur Lambhua Kotwali

सुलतानपुर लंभुआ कोतवाली (Sultanpur Lambhua Kotwali ) क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर दंपति की मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पहुंची एसडीए ने घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

डीएम रवीश कुमार गुप्ता
डीएम रवीश कुमार गुप्ता

By

Published : Feb 20, 2023, 5:34 PM IST

सुलतानपुरःलंभुआ कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. जहां एक ट्रक ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया. हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल पति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना पर पहुंची एसडीएम ने दंपति के दोनों बच्चों को अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल में पहुंचाया. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

कोतवाल शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि जौनपुर जिले के खुटहन थाना अंतर्गत राम नगर किल किच्छा निवासी संतलाल निषाद (50) पत्नी श्रीमती (48) व दो बच्चों के साथ बाइक से लंभुआ कोतवाली अंतर्गत मदनपुर पनियार स्थित अपनी सुसराल आ रहे थे. सुसराल पहुंचने से पहले ही वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर मदनपुर मोड़ के पास बाइक मोड़ने के दौरान सुलतानपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद संतलाल की पत्नी की सड़क पर गिरने से मौके पर मौत हो गई जबकि संतलाल व उसके दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पहुंची लंभुआ एसडीएम वंदना पांडेय ने घायल संतलाल और दोनों बच्चों को अपनी गाड़ी से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान अस्पताल में संतलाल निषाद की भी मौत हो गई जबकि घायल दोनों बच्चों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.


सड़क हादसे की सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे डीएम रवीश कुमार गुप्ता ने घायल बच्चों का हाल जाना. साथ ही डॉक्टरों को बच्चों के इलाज के लिए उचित दिशा निर्देश दिये. वहीं, हादसे के बाद पहुंचे कोतवाल शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. साथ ही दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details