सुलतानपुरः जिले के लंभुआ तहसील मुख्यालय पर गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. लंभुआ कोतवाली का सरकारी वाहन अनियंत्रित हो गया, जिसकी चपेट में आने से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, घटना से आक्रोशित भीड़ ने चालक को बुरी तरह पीट दिया. एसपी सोमेन बर्मा ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
ग्रामीणों के अनुसार लंभुआ तहसील मुख्यालय पर लंभुआ इंस्पेक्टर शिवाकांत त्रिपाठी का वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया. चालक नशे में था. जिससे कई लोग वाहन के चपेट में आ गए. घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई. हादसे में लहूलुहान लोगों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहीं, घटना से आक्रोशित भीड़ ने चालक को गाड़ी से उतार कर पीटना शुरू कर दिया. चालक की पिटाई होता देख मौके पर पुलिसकर्मी बचाव में उतरे लेकिन आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने में नाकाम रहे.