उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ईसाई मिशनरियों के खिलाफ ABVP कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा, पुतला दहन कर मुर्दाबाद के लगाए नारे - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

ईसाई मिशनरियों के खिलाफ एबीवीपी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट गेट पर पुतला दहन कर मिशनरी मुर्दाबाद के नारे लगाए.

etv bharat
ABVP कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा

By

Published : Jan 24, 2022, 7:06 PM IST

सुलतानपुरः ईसाई मिशनरियों के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. तमिलनाडु में धर्मांतरण का दबाव नहीं सह पाने पर छात्रा की ओर से खुदकुशी किये जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. सोमवार को कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर प्रतीकात्मक पुतला ईसाई मिशनरियों का फूंका गया. इस दौरान मिशनरियों के पदाधिकारियों के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पुलता लेकर कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर पहुंचे. जहां पर पुलता दहन करते हुए मिशनरियों के खिलाफ नारेबाजी की. जिला सहसंयोजक ओम सिंह की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन की कार्रवाई सुनिश्चित की है. इस दौरान कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर मजमा लग गया. पुतला दहन होने के नाते आवागमन भी प्रभावित हुआ है. जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के माध्यम से तमिलनाडु के राज्यपाल को ज्ञापन देकर ईसाई मिशनरियों पर प्रतिबंध लगाने और धर्मांतरण कराने के व्यवहार पर ठोस कार्रवाई करने की मांग उठाई गई है.

इसे भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022: कांग्रेस एलईडी वैन से प्रचार करेगी, प्रियंका का शुरू होगा वर्चुअल अभियान

12वीं की छात्रा को धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया गया. जिसके एवज में प्रताड़ित होकर उसने खुदकुशी कर ली है. तमिलनाडु सरकार के खिलाफ हम राज्यपाल को ज्ञापन देने आए हैं. ज्ञापन के जरिए सरकार से हम मांग करते हैं कि इन मिशनरियों की जांच कराई जाए और इनके खिलाफ धर्मांतरण के मामले में ठोस कार्रवाई की जाए. जिससे नागरिकों का जबरन धर्मांतरण न कराया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details