सुलतानपुरः ईसाई मिशनरियों के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. तमिलनाडु में धर्मांतरण का दबाव नहीं सह पाने पर छात्रा की ओर से खुदकुशी किये जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. सोमवार को कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर प्रतीकात्मक पुतला ईसाई मिशनरियों का फूंका गया. इस दौरान मिशनरियों के पदाधिकारियों के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पुलता लेकर कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर पहुंचे. जहां पर पुलता दहन करते हुए मिशनरियों के खिलाफ नारेबाजी की. जिला सहसंयोजक ओम सिंह की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन की कार्रवाई सुनिश्चित की है. इस दौरान कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर मजमा लग गया. पुतला दहन होने के नाते आवागमन भी प्रभावित हुआ है. जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के माध्यम से तमिलनाडु के राज्यपाल को ज्ञापन देकर ईसाई मिशनरियों पर प्रतिबंध लगाने और धर्मांतरण कराने के व्यवहार पर ठोस कार्रवाई करने की मांग उठाई गई है.