उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में गुरुजी ने घुटने टेके, छात्रों से मांगी माफी

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में राणा प्रताप पीजी कॉलेज में 'सेल्फी विथ कैंपस' प्रोग्राम के तहत गए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से प्राचार्य ने अभद्रता की, जिसके बाद छात्र धरने पर बैठ गए.

धरने पर बैठे एवीबीपी के कार्यकर्ता

By

Published : Aug 12, 2019, 9:46 AM IST

सुल्तानपुर:राणा प्रताप पीजी कॉलेज में 'सेल्फी विद कैंपस' कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से कॉलेज के प्राचार्य ने अभद्रता की. जिससे गुस्साए छात्र तिकोनिया पार्क में अनशन पर बैठ गए और प्राचार्य पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग करने लगे.

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने दिया धरना.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने दिया धरना-

  • अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 'सेल्फी विथ कैंपस' कार्यक्रम जिला मुख्यालय के राणा प्रताप पीजी कॉलेज में आयोजित था.
  • कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य एमपी सिंह ने छात्रों से कार्यक्रम विद्यालय परिषद में नहीं आयोजित करने की बात कही.
  • जिस पर छात्र पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार के पास पहुंचे और एफआईआर दर्ज करने की मांग की.
  • छात्रों की सुनवाई नहीं होने पर छात्र जिला मुख्यालय के तिकोनिया पार्क में अनशन पर बैठ गए.
  • 48 घंटे के अनशन और एफआईआर दर्ज करने के बढ़ रहे दबाव पर शिक्षक झुक गए.
  • जिसके बाद अभद्रता करने वाले गुरु जी शिक्षकों के साथ आनन-फानन में धरना स्थल पर पहुंचे.
  • प्राचार्य ने छात्रों से माफी मांगी और बेहतरीन कार्यक्रम कराने का आश्वासन दिया.

घटना से वे स्वयं आहत हैं. कार्यक्रम के सिलसिले में एबीवीपी कार्यकर्ता कॉलेज में आए थे.
-एमपी सिंह,राणा प्रताप पीजी कॉलेज के प्राचार्य

'सेल्फी विद कैंपस' कार्यक्रम था, जिसमें अभद्रता हुई थी. प्राचार्य स्वयं आए और उन्होंने माफी मांगी है. दोबारा कैंपस में कार्यक्रम कराने का आश्वासन दिया है, जिसके बाद धरना खत्म किया गया है.
-कार्यकर्ता, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

ABOUT THE AUTHOR

...view details