सुल्तानपुरः लाल सिंह चड्ढा फिल्म के विरोध में सुल्तानपुर के पौराणिक बिजेथुआ महावीरन धाम में फिल्म अभिनेता आमिर खान के पोस्टर जलाए गए. सनातन रक्षक सेना की तरफ से उनकी फोटो जलाकर आईपीएल फिनाले में उन्हें होस्ट के रूप में आमंत्रित किए जाने पर विरोध जताया गया.
शुक्रवार को सुल्तानपुर के पौराणिक विजेथुआ धाम जहां हनुमानजी का प्रसिद्ध मंदिर है, वहां सनातन रक्षक सेना के पदाधिकारियों ने आमिर खान के पोस्टर फाड़कर जला दिए. कहा आईपीएल फिनाले में आमिर खान को बुलाने पर संगठन विरोध दर्ज कराता है. आमिर खान भारत की संस्कृति और सभ्यता के खिलाफ बोलते रहते हैं. हिजाब के वह सबसे बड़े समर्थक हैं. उनकी पत्नी को भारत में रहने में डर लगता है. ऐसे आमिर खान को आईपीएल में होस्ट बनाना ठीक नहीं है. आईपीएल संचालक यह फैसला वापस लें. इससे सनातनियों को कष्ट हुआ है.
सुल्तानपुर में फिल्म अभिनेता आमिर खान का विरोध किया गया. चेतावनी दी गई कि यदि आईपीएल संचालक यह फैसला वापस नहीं लेंगे तो दिल्ली तक आंदोलन किया जाएगा. सभी जिलों में विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. सनातन रक्षक सेना के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल सिंह की अगुवाई में हुए प्रदर्शन में संदीप दुबे, नीरज सिंह, सुमित सिंह, युवा मंडल अध्यक्ष बीजेपी प्रशांत मिश्रा, प्रिंस गुप्ता, मोनू मिश्रा आदि मौजूद थे.
आईपीएल फिनाले वाले दिन ही लांच होगा ट्रेलर
आमिर खान के फैंस को उनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के ट्रेलर का इंतजार है जो इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर 29 मई को रिलीज होगा. इसी दिन आईपीएल का फिनाले भी है. आमिर खान इसे होस्ट करेंगे. आमिर और इस फिल्म के निर्माता अभिनीत ने जानबूझकर इस दिन अपनी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने का फैसला किया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप