उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यसभा सांसद संजय सिंह का भाजपा पर कटाक्ष, नगरपालिका भ्रष्टाचार और धन उगाही का सेंटर

सुलतानपुर में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने (Rajya Sabha MP Sanjay Singh in sultanpur) बयान दिया. उन्होंने कहा कि नगरपालिका भ्रष्टाचार और धन उगाही का सेंटर बन गई है. अब यहां झाड़ू की जरूरत है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Oct 8, 2022, 8:22 AM IST

सुलतानपुर:आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह शुक्रवार को सुलतानपुर पहुंचे. उन्होंने भाजपा (Rajya Sabha MP Sanjay Singh on BJP) पर तंज कसते हुए कहा कि नगर पालिका भ्रष्टाचार और धन उगाही का सेंटर बन गई है. अब यहां झाड़ू की जरूरत है.

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि लोगों ने लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को वोट दिया है. लेकिन, शहर में सफाई के लिए अब झाड़ू चाहिए. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में अबतक आम आदमी पार्टी ने पांच सम्मेलन किए हैं. यहां निकाय चुनाव को लेकर उन्होंने मीटिंग की थी.

उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) नगरपालिका चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी. संगठन की दृष्टि से हमने 8 प्रांत बनाए हैं, जितने भी सम्मेलन किए भारी संख्या में उसमें लोग इकट्ठा हुए. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दो चुनाव में जनता ने मोदी और योगी को मौका दिया. इस चुनाव में अब आम आदमी पार्टी को मौका दीजिए.

सुलतानपुर में राज्यसभा सांसद संजय सिंह

पढ़ें-निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की मैराथन बैठक आज, तैयारियों पर होगी चर्चा


राज्यसभा सांसद संजय सिंह (AAP Rajya Sabha MP Sanjay Singh) ने कहा कि हमारे पास मुख्य तीन प्लान हैं. एक हाउस टैक्स माफ का, दूसरा वॉटर टैक्स माफ का और तीसरा शहर के अंदर जितने भी वॉर्ड होंगे, प्रत्येक वॉर्ड में हम एक मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे. नगरपालिका की ओर से मोहल्ला क्लीनिक में 25 चिकित्सकों की भर्ती करके स्थानीय लोगों को इलाज और मुफ्त में दवाएं नगरपालिका की ओर से उपलब्ध कराएंगे. नगरपालिका क्षेत्र भ्रष्टाचार का केंद्र बन गया है. ऐसे में अच्छा होगा इस बार शहर की गंदगी को साफ करने के लिए झाड़ू को वोट दें. संजय सिंह ने बताया कि संदीप शुक्ला हमारे नगरपालिका के प्रभारी हैं. वार्डों में कमेटियों का गठन कर रहे हैं. इससे नीचे हमें अभी मोहल्ला प्रभारी का गठन करना है और 25 से 30 घरों पर हमारा मोहल्ला प्रभारी बनेगा.

पढ़ें-इंडियन रोड कांग्रेस का अधिवेशन आज से, गडकरी और सीएम योगी करेंगे शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details