सुलतानपुर: वर्ष 2001 में सुलतानपुर जिला मुख्यालय के जमाल गेट पर एक जनसभा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह की तरफ से आयोजित की गई थी. इस दौरान उनकी एडिशनल एसपी से नोकझोंक हो गई थी. बवाल के बीच पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. लंबे समय से कोर्ट की तरफ से पेशी पर आने का आदेश जारी किया जा रहा था. इसी क्रम में शनिवार को संजय सिंह न्यायालय पहुंचे और चार्ज बनने की कार्रवाई पूरी की गई.
जमाल गेट पर संजय सिंह ने किया था धरना
संजय सिंह के वकील मदन सिंह ने बताया कि मामला 19 जून 2001 की घटना से जुड़ा हुआ है. जब राज्यसभा सांसद संजय सिंह एक स्थानीय नेता हुआ करते थे. उस समय बिजली का ऐसा रोस्टर चल रहा था कि आम आदमी बेहाल था. बिजली-पानी का भीषण संकट उत्पन्न हो गया था, जिसे लेकर जमाल गेट पर संजय सिंह ने अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया गया था.