उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छप्पर के नीचे दबकर युवक की मौत - कूरेभार थाना क्षेत्र

सुलतानपुर जिले में बारिश से छप्पर गिरने से एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद से मृतक युवक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. घटना कूरेभार थाना क्षेत्र की है.

young man died after being buried under thatch
छप्पर के नीचे दबकर युवक की मौत.

By

Published : May 20, 2021, 11:45 AM IST

सुलतानपुर: जिले में 36 घंटे से लगातार हो रही बारिश से कच्चे आशियानों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है. कूरेभार थाना क्षेत्र में छप्पर का घर गिरने से दबकर एक युवक की मौत हो गई. युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. जिलाधिकारी ने लेखपालों को क्षेत्र का दौरा कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं.

इस वजह से हुआ हादसा
मामला जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कूरेभार थाना क्षेत्र के सेऊर अंतर्गत गौरैया का टोला गांव से जुड़ा हुआ है. यहां पर 32 वर्षीय इम्तियाज पुत्र इंतजार घर में सो रहे थे. इसी बीच बारिश से मिट्टी ढहने की वजह से छप्पर गिर गया, जिससे वह दब गए. स्थानीय लोगों की मदद से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां से युवक को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जिलाधकारी ने लेखपालों को दिए भ्रमण के निर्देश
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे क्षेत्र के लेखपालों को सक्रिय करें. आदेश के अनुपालन में एसडीएम की तरफ से सभी लेखपालों को निर्देश दिए गए हैं कि वे क्षेत्र का भ्रमण करें और रिपोर्ट दें, जिससे राजस्व क्षति का आंकलन कर उन्हें मुआवजे का भुगतान किया जा सके.

ये भी पढ़ें:किन्नरों ने बीजेपी चेयरमैन पति के खिलाफ किया प्रदर्शन, SP को सौंपा ज्ञापन

राहत और बचाव कार्य जारी
थानाध्यक्ष कूरेभार अमरेंद्र बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे हैं. राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details