उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में बेटे ने पिता को मारी गोली, आरोपी फरार - sultanpur latest news

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में एक बेटे ने मामूली विवाद के चलते पिता को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले में आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है.

कान्सेप्ट इमेज

By

Published : Nov 13, 2019, 7:21 PM IST

सुलतानपुर: ससुराल से घर लौटे बेटे ने मामूली बात पर अपने फौजी पिता को गोली मार दी. परिजनों ने घायल को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के बाद गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

बेटे ने पिता को मारी गोली.

बेटे ने पिता को मारी गोली
मामला सुलतानपुर जिले के गोसाईगंज थाना अंतर्गत अंगनाकोल गांव का है. 60 वर्षीय एकलाक अपने घर पर बैठ हुए थे. इसी बीच बेटे नवाब ने पिता को गोली मार दी और फरार हो गया. आस-पास के लोगों ने एकलाक को गंभीर स्थिति में अस्पताल भर्ती कराया.

वहीं घायल के परिजनों का कहना है कि मामूली सी बात पर बेटे नवाब ने अपने पिता को गोली मार दी. अभी घायल को जिला अस्पताल लेकर आया गया है.

इसे भी पढ़ें:- सुलतानपुर: लूट की वारदात का विरोध करने पर हत्या, मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

घायल एकलाक गोसाईगंज थाना क्षेत्र निवासी हैं, जिनके कंधे में गोली लगी है. गंभीर स्थिति में घायल को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है, उम्मीद है कि वह बच जाएंगे.
-डॉ. दिनेश, चिकित्सक

ABOUT THE AUTHOR

...view details