सुलतानपुर:जिले के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक अधेड़ का शव बरामद किया गया है. शव की शिनाख्त रईस के रूप में हुई है. शिनाख्त के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने सौतेले भाई पर रईस के हत्या का आरोप लगाया है.
जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक. पीट-पीटकर हत्या की आशंका
घटना लंभुआ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सकवा नहर के पुल की है. मंगलवार सुबह यहां अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के सातनपुर निवासी रईश (40 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से लाठी और डंडे मिले हैं. इससे प्रथम दृष्ट्या पता चलता है कि रईस की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या की गई है.
यह भी पढ़ेंःसाइकिल सवार को बोलेरो ने रौंदा, मौत
क्षेत्राधिकारी लंभुआ राघवेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के पीछे संपत्ति के बंटवारे का विवाद बताया जा रहा है. परिजनों ने सौतेले भाई पर हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं. परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.