उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: जिला कारागार में कैदियों ने लगाया प्रताड़ना का आरोप, खत वायरल - सुलतानपुर समाचार

सुलतानपुर जिला कारागार में लाखों रुपये कैश, शराब, असलहा और गोलियां मिलने के मामले ने वैसे ही हड़कंप मचा रखा था. दूसरे दिन कैदियों का खत भी वायरल हो गया है.

जिला कारागार सुलतानपुर

By

Published : Jun 20, 2019, 3:01 PM IST

सुलतानपुर: जिला कारागार से कैदियों ने एक खत वायरल किया है. खत में जेल अधीक्षक अमिता दुबे के द्वारा की जा रही उत्पीड़न की वेदना बयां की गई है. बताया है कि कैसे जेल में थोड़ा सा चावल दिया जाता है और भूखे पेट बंदियों को रखा जाता है. ब्रांडेड पैकेट बंद मट्ठा प्रिंट से 2 गुना दाम पर जेल में मिलता है.10 रुपये की चटनी और नवरात्र में बटने वाले आलू दूध पर भी कैदियों ने खूब कमेंट किए हैं. खत में यह भी पंक्तियां लिखी हैं. फैजाबाद में दंगा हो गया, आजमगढ़ में दंगल, प्रतापगढ़ में बाढ़ आ गई, सुलतानपुर का है नंबर चर्चा का विषय बनी हुई है.

जिला कारागार सुलतानपुर से कैदियों का खत वायरल

जिला कारागार से खत वायरल:

  • लाखों रुपये कैश, शराब,असलहा और गोलियां मिलने के मामले में पहले ही हड़कंप मचा रखा था.
  • दूसरे दिन कैदियों का खत भी वायरल हो गया है.
  • अफसर बेचैन है कि बंदी कैदियों का विरोध कैसे रोका जाए.
  • कैदियों को जेल में प्रताड़ित किए जाने के आरोप लगते रहते हैं.

अभी उनके प्रकरण में पत्र संज्ञान में नहीं आया है. इसकी जानकारी करेंगे और उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
-इंदुमती, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details