उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव: पड़ोसी जिलों से पहुंची श्रद्धालुओं की भीड़, जयकारों से गूंजा उठा सुलतानपुर

सुलतानपुर के ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव में आस-पड़ोस के जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान प्रतापगढ़, फैजाबाद, जौनपुर, अमेठी जिले के श्रद्धालुओं के रुकने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई.

दुर्गा पूजा महोत्सव पर भक्तों की लगी भीड़

By

Published : Oct 10, 2019, 1:07 PM IST

सुलतानपुर: ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव में भरत मिलाप के दिन श्रद्धालु सड़क पर उतरे. जगह-जगह मां दुर्गा के पंडाल पर आरती और भजन संध्या के कार्यक्रम आयोजित किये गए. मां दुर्गा के भजन कीर्तन और गीत संगीत के कार्यक्रमों में प्रतापगढ़, फैजाबाद जौनपुर, अमेठी जिलों के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

दुर्गा पूजा महोत्सव पर भक्तों की लगी भीड़
13 अक्टूबर यानी पूर्णिमा तक सुलतानपुर में ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव चलेगा. केंद्रीय पूजा समिति और प्रशासन की तरफ से व्यापक तैयारियां की गई हैं. मेले के आयोजन के दौरान सभी विभागों को अलर्ट पर रखा गया है. ताकि श्रद्धालुओं को मां दुर्गा के दर्शन करने और पूजन में कोई समस्या न हो.

मेले की व्यापक तैयारियां की गई हैं. जो फोर्स जिले में है. वह मुख्यालय पर लगाई गई है. मेले को सुरक्षा घेरे में लिया गया है. भारी फोर्स भी जगह-जगह तैनात की गई है. मनचलों से निपटने के लिए विशेष टीम लगाई गई है. जो छेड़छाड़ जैसी घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम के लिए अलर्ट है. कंट्रोल रूम की शिकायत पर भी कार्रवाई की जा रही है.
हिमांशु कुमार, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details