सुलतानपुर: ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव में भरत मिलाप के दिन श्रद्धालु सड़क पर उतरे. जगह-जगह मां दुर्गा के पंडाल पर आरती और भजन संध्या के कार्यक्रम आयोजित किये गए. मां दुर्गा के भजन कीर्तन और गीत संगीत के कार्यक्रमों में प्रतापगढ़, फैजाबाद जौनपुर, अमेठी जिलों के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव: पड़ोसी जिलों से पहुंची श्रद्धालुओं की भीड़, जयकारों से गूंजा उठा सुलतानपुर - सुलतानपुर में दुर्गा पूजा
सुलतानपुर के ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव में आस-पड़ोस के जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान प्रतापगढ़, फैजाबाद, जौनपुर, अमेठी जिले के श्रद्धालुओं के रुकने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई.
दुर्गा पूजा महोत्सव पर भक्तों की लगी भीड़
मेले की व्यापक तैयारियां की गई हैं. जो फोर्स जिले में है. वह मुख्यालय पर लगाई गई है. मेले को सुरक्षा घेरे में लिया गया है. भारी फोर्स भी जगह-जगह तैनात की गई है. मनचलों से निपटने के लिए विशेष टीम लगाई गई है. जो छेड़छाड़ जैसी घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम के लिए अलर्ट है. कंट्रोल रूम की शिकायत पर भी कार्रवाई की जा रही है.
हिमांशु कुमार, पुलिस अधीक्षक