उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: ई-कॉमर्स कंपनी के एजेंट से दिनदहाड़े 9 लाख की लूट - सुलतानपुर पुलिस

यूपी के सुलतानपुर में ईकॉम कंपनी के एजेंट से सरेबाजार 9 लाख की लूट का मामला सामने आया है. बाइक सवार बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद असलहा लहराते फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

घटना के बाद अलर्ट पुलिस बल.
वारदात के बाद अलर्ट पुलिस बल.

By

Published : Oct 26, 2020, 2:20 PM IST

Updated : Oct 26, 2020, 5:32 PM IST

सुलतानपुर : दरअसल, ये घटना सोमवार की दोपहर की है. मामला जिले के कादीपुर कोतवाली के स्थानीय बाजार से जुड़ा हुआ है. जानकारी के अनुसार ई-कॉमर्स कंपनी के एजेंट दुर्गेश तिवारी सोमवार की दोपहर, कादीपुर तहसील मुख्यालय पर स्थित कार्यालय से पैसा लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे. दुर्गेश के अनुसार स्थानीय बाजार क्षेत्र के गुड़िया तालाब के निकट बाइक सवार तीन बदमाश आए और असलहे के दम पर ₹ 902000 छीनकर फरार हो गए.

मामले की जानकारी देते एसपी.

बैरिकेडिंग कर पुलिस कर रही छानबीन

पुलिस को घटना की सूचना जैसे ही मिली थानाध्यक्ष केके मिश्र मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि ई-कॉमर्स कंपनी ऑनलाइन तरीके से पैसे के लेनदेन करती है और अतिरिक्त बचने वाले पैसे को बैंक में समायोजन करती है. इसी प्रक्रिया के तहत एजेंट दुर्गेश तिवारी पैसा बैंक में जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.

सुल्तानपुर जिला मुख्यालय के गनपत सहाई डिग्री कॉलेज के सामने तीन लाख और लंभुआ के चौकिया चौराहे के निकट हुई 3:30 लाख की लूट के बाद अब 9 लाख की लूट ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. लगभग 2 माह के अंदर लूट की ये तीसरी बड़ी घटना सामने आई है. पुलिस जांच करने के बजाए पुराने तरीके पर लकीर पीट रही है. पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने मामले में जांच के निर्देश दिए हैं. पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है. वहीं इस घटना से बाजार में दहशत की स्थिति देखी जा रही है.

Last Updated : Oct 26, 2020, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details