सुलतानपुर: कोरोना संकट के चलते जेलों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए जिला कारागार में बंद 78 विचाधीन बंदियों को 8 सप्ताह की अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बनी हाई पावर कमेटी के निर्देश पर इन सभी कैदियों को रिहा किया गया.
सुलतानपुर: कोरोना संकट के चलते 78 विचाराधीन बंदी जेल से रिहा - covid19 update news
कोरोना संकट के चलते कारागार में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश की सभी जेलों से बंदियों को रिहा किया जा रहा है. इसी कड़ी में सुलतानपुर जिला जेल से 78 विचाराधीन बंदियों को जमानत पर रिहा किया गया.
इन बंदियों को 8 सप्ताह के बाद न्यायालय के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया है. जिला कारागार से बंदियों की रिहाई के दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी व सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहे. वहीं बड़ी संख्या में बंदियों के परिजन भी जिला कारागार के बाहर मौजूद रहे.
जिला जज तनवीर अहमद कहते हैं कि जिला कारागार में सोशल डिस्टेंस रखने में समस्या आ रही है. जिसकी वजह से को रोना के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से 7 साल की कम सजा कि अभियुक्तों को 8 सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत पर छोड़ा जा रहा है. जो सजायाफ्ता जेल में बंद है और उन्हें भी 8 हफ्ते के लिए पैरोल दी जा सकती है.