उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में डेंगू ने दी दस्तक, 5 मरीज हुए भर्ती - सुलतानपुर में डेंगू की दस्तक

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में डेंगू ने आहट दे दी है. डेंगू से बचाव के लिए दवाओं के छिड़काव के साथ ही ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य महकमा भी तैयार दिख रहा है.

सुलतानपुर के जिला अस्पताल में 5 मरीज हुए भर्ती

By

Published : Sep 12, 2019, 12:26 PM IST

सुलतानपुर: जानलेवा रोग डेंगू ने सुलतानपुर जिले में आहट दे दी है. मेडिकल छात्रा समेत 5 मरीज डेंगू से प्रभावित होने के तौर पर चिन्हित किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक केजीएमसी की जांच रिपोर्ट के आधार पर इन्हें चिन्हित किया गया है. ऐसे इलाकों में दवाओं के छिड़काव के साथ ही ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य महकमा अलर्ट दिख रहा है.

जिला अस्पताल में भर्ती हुए डेंगू के मरीज.
शहर के गवैया मोहल्ले निवासी डीपी श्रीवास्तव की बेटी वंशिका श्रीवास्तव मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में मेडिकल की छात्रा है. ऑप्टोमेट्री विंग की छात्रा के घर आने के बाद डेंगू की चपेट में आने की पुष्टि हुई. जिस पर परिजन सख्ते में आ गए. आनन-फानन में छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल हालत सामान्य बताई जा रही है. इसके साथ ही पांच अन्य मरीज डेंगू की चपेट में आए हैं.

पैथोलॉजी की जांच रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई है. जिस पर हम लोगों ने बेटी को लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
डीपी श्रीवास्तव, छात्रा के पिता

जिले में डेंगू के 5 मरीज चिन्हित हुए हैं. इसमें केजीएमसी की पोस्ट पर इन मरीजों को डेंगू होने की पुष्टि हुई है. संभावित क्षेत्रों में दवाओं के छिड़काव और लोगों को जागरूक करने के निर्देश संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को दिए गए हैं.
डॉ. सीवीएन त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details