सुलतानपुर: हरियाणा, पंजाब और दिल्ली से बड़ी संख्या में आए श्रमिकों ने सुलतानपुर में अपनी आमद दर्ज कराई है. 480 लोगों को स्क्रीनिंग कर उनके घर भेजने के लिए निजी बसों का प्रबंध किया गया.
सुलतानपुर: पंजाब, हरियाणा व दिल्ली से पहुंचे 480 श्रमिक
सोमवार को दूसरे प्रांतों से कुल 480 लोग सुलतानपुर जिला पहुंचे. यहां बस स्टेशन पर ही उनकी हेल्थ स्क्रीनिंग हुई. जांच हेतु जिलाधिकारी भी बस स्टेशन पहुंची.
विभिन्न बसों और ट्रकों के जरिए दूसरे जिलों और प्रदेश के लोगों के आने का सिलसिला जारी है. 48 घंटे के दौरान कुल 20 बसों की आमद उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की तरफ से दर्ज की गई है. इन यात्रियों की स्क्रीनिंग भी बस स्टेशन पर की जा रही है. स्क्रीनिंग के बाद इन्हें घर भेज दिया जा रहा है.
सोमवार को 20 बसों से पहुंचे 480 श्रमिकों की हेल्थ स्क्रीनिंग की गई. श्रमिकों के रहने की व्यवस्था और जांच-पड़ताल की हकीकत देखने के लिए जिलाधिकारी इंदुमती बस स्टेशन पहुंची.