उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस कमिश्नर और सीबीआई डायरेक्टर बनकर ऑनलाइन 41 हजार रुपए ठगे, पढ़िए पूरा मामला - सुलतानपुर साइबर फ्रॉड

सुलतानपुर में शातिर साइबर ठगों ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर और सीबीआई अफसर बनकर एक शख्स से ऑनलाइन 41 हजार रुपए ठग लिए.

Etv Bharat
सीबीआई अफसर बन उड़ाए 41 हजार

By

Published : Oct 29, 2022, 2:45 PM IST

सुलतानपुर:दिल्ली पुलिस कमिश्नर और सीबीआई के डायरेक्टर रह चुके राकेश अस्थाना के नाम पर साइबर अपराधी फ्रॉड कर रहे हैं. साइबर अपराधियों ने व्हाट्सअप कॉल और चैट के जरिए एक व्यक्ति से 41 हजार रुपये ऑनलाइन वसूल लिए. ठगों ने पीड़ित का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर सेल में दर्ज कराई है.



गोसाईगंज थानाक्षेत्र के चुरकुना अशरफपुर गांव निवासी पंकज कुमार सिंह लखनऊ में रहकर प्राइवेट कंपनी में जॉब करता हैं. वह दीपावली की छुट्टी में गांव आया हुआ था. शुक्रवार की सुबह 10:47 पर डीपी पर सीबीआई के उच्चाधिकारी रहे राकेश अस्थाना के नामांकित व चित्र लगे व्हाट्सअप नंबर से उन्हें वॉयस कॉल और मैसेज आया. इसमें कॉलर ने पंकज से कहा कि, मैं सीबीआई क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूं. आपका एक लड़की के साथ आपत्तिजनक वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. यह सुनकर वह पसीना-पसीना हो गए.

इसे भी पढ़े-प्रेमिका के लिए मां के खाते से निकाले ₹ 35000, ममता ने ऐसे बचाया

पंकज को कॉल करने वाले ने कहा कि अपने एक सहयोगी का मोबाइल नबंर दे रहा हूं. इस पर कॉल करके आप फीस जमा करके संबंधित अश्लील वीडियो डिलीट करवा दीजिये वरना आपके खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी. ये सुनकर सकपकाए पीड़ित ने तत्काल दिए गए नबंर पर कॉल की. इसके बाद किसी कथित संजय सिंह नाम के व्यक्ति ने फोन उठाया. उसने पंकज से पहले 11350 रुपये अपने खाते में जमा करवा लिए. इसके बाद फिर व्हाट्सअप चैट और कॉल कर बताया कि आपकी चार और अश्लील वीडियो क्लिप यूट्यूब पर हैं. उन्हें भी डिलीट करवाओ. यह कहकर फिर से 31 हजार रुपये और ट्रांसफर करवा लिए.

कुछ देर के बाद फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी अश्लील वीडियोज होने की बात कहकर उसे फिर फोन आने लगे तब पंकज का माथा ठनका. पंकज ने कहा कि अब मैं और पैसा नहीं दे पाऊंगा. इसके बाद सुल्तानपुर पुलिस कप्तान सोमेन बर्मा के सीयूजी नंबर पर कॉल करके पीड़ित ने अपनी व्यथा सुनानी चाही लेकिन, पीआरओ ने कहा कि अगले दिन दफ्तर में आइये. इसपर पीड़ित ने यूपी पुलिस के पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा दी. इस मामले में सुलतानपुर के साइबर क्राइम सेल प्रभारी आलोक सिंह ने बताया कि ऑनलाइन शिकायत पर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. पुलिस फर्जीवाड़ा करने वालों की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़े-सावधान! अगर ऑपको मिला है ऑनलाइन दिवाली ऑफर, दिखी है ATM में नई वस्तु, तो आपके साथ फ्रॉड हुआ है

ABOUT THE AUTHOR

...view details