उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: काशी विश्वनाथ दर्शन के बाद आंध्र प्रदेश भेजे जाएंगे 40 तीर्थयात्री

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में अयोध्या-प्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरगद का पेड़ आंध्र प्रदेश से आ रहे तीर्थयात्रियों की बस पर गिर गया था, जिसमें 2 लोगों को मौत हो गई थी. इस दौरान 40 यात्रियों को सुरक्षित निकाल कर जिला मुख्यालय धर्मशाला में ठहराया गया है.

काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद आंध्र प्रदेश भेजे जाएंगे 40 तीर्थयात्री.

By

Published : Jul 13, 2019, 5:17 PM IST

सुलतानपुर: अयोध्या-प्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर कटरा बाजार के पास तीर्थयात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. जिसके बाद जिला मुख्यालय की धर्मशाला पर इनके रुकने के प्रबंध किए गए हैं. अब प्रशासन इन्हें काशी विश्वनाथ के दर्शन कराने के बाद वापस आंध्र प्रदेश भेजने की तैयारी कर रहा है. इस घटना के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई थी.

काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद तीर्थयात्रियों को भेजा जाएगा आंध्र प्रदेश.

क्या है पूरा मामला

  • मध्य प्रदेश से अयोध्या जा रही तीर्थयात्री बस में करीब 45 लोग आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले के श्रद्धालु सवार थे .
  • बस शुक्रवार की रात कटरा बाजार के निकट हादसे का शिकार हो गई, जिसमें 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई थी.
  • इनकी अंत्येष्टि की तैयारी के साथ शेष 40 श्रद्धालुओं को जिला मुख्यालय की धर्मशाला में ठहराया गया है.
  • जहां इनके भोजन और ठहराव के पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं, इसके लिये राजस्व कर्मचारियों की टीम लगाई गई है.
  • हिंदी और आंध्र प्रदेश की क्षेत्रीय भाषा के बीच तालमेल न मिलने से प्रशासन को इनकी समस्याएं सुनने में परेशानी हो रही थी.
  • जिस पर आंध्र प्रदेश की 1 बेटी जो सुल्तानपुर में ब्याही है, मदद के लिए आगे आई.

अब इन लोगों को कोई समस्या नहीं है. इनके रुकने समेत अन्य पूरे प्रबंध हो चुके हैं. अब ये लोग जाने की तैयारी कर रहे हैं. इन्हें काशी विश्वनाथ के दर्शन करवाने के बाद वापस आंध्र प्रदेश भेजने की तैयारी की जा रही है.
-सिमरन, युवती

ABOUT THE AUTHOR

...view details