उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में बगैर रजिस्ट्रेशन 40 प्रतिशत बुजुर्गों को लगेंगे टीके - कोरोना वैक्सीन लगाने की कवायद

सुलतानपुर जिले में बुजुर्गों की सहूलियत के लिए कोरोना वैक्सीन लगाने की कवायद शुरू हो गई है. डीएम ने अपील किया है कि जागरूक वरिष्ठ नागरिक बड़ी संख्या में सरकारी अस्पताल पहुंचे और कोविड से बचने के लिए टीका लगवाएं.

जानकारी देते अधिकारी
जानकारी देते अधिकारी

By

Published : Mar 1, 2021, 4:39 PM IST

सुलतानपुरः वरिष्ठ नागरिकों की सहूलियत के लिए 40 प्रतिशत गैर पंजीकृत सीनियर सिटीजन को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए जिले में कवायद शुरू हो गई है. खाली सेंटर पर इन्हें टीका लगेगा. जिलाधिकारी ने आयुष्मान हॉस्पिटल से जुड़े सभी संस्थानों को आवेदन के आधार पर टीकाकरण की अनुमति लेने के निर्देश दिए हैं. डीएम ने अपील किया है कि जागरूक वरिष्ठ नागरिक बड़ी संख्या में सरकारी अस्पताल पहुंचे और कोविड से बचने के लिए टीका लगवाएं.

जिला पुरुष अस्पताल में हो रहा टीकाकरण
जिला पुरुष अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण सेंटर बनाया गया है. सेंटर पर पहुंचे डीएम ने महिला स्वास्थ्य कर्मियों से पूछताछ करते हुए स्वच्छता और सावधानी बरतने की हिदायत दी. वरिष्ठ नागरिकों को रजिस्ट्रेशन के आधार पर पहुंचने की सलाह चिकित्सकों की तरफ से दी गई है.

घर जाकर वैक्सीन लगाने की मांग
शहर के विवेक नगर निवासी ओम परकाश श्रीवास्तव कहते हैं कि कोरोनावायरस का टीका लगवाने आए हैं. सरकार को चाहिए कि वे इससे भी बेहतर इंतजाम करने का प्रयास करे. गोलाघाट निवासी लक्ष्मी देवी कहती हैं कि कुछ वैसे वरिष्ठ नागरिक होते हैं, जो चलने फिरने में असमर्थ होते हैं, उन्हें टीकाकरण की सुविधा घर पर प्रदान की जाए.

यह भी पढ़ेंः-प्राइमरी स्कूल पहुंचे सीएम योगी, बच्चों को दी चॉकलेट

दो श्रेणियों में कराया जा रहा टीकाकरण
टीकाकरण के लिए दो श्रेणियां बनाई गई हैं. 60 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिक और 40 साल के ऊपर के ऐसे लोग जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं और चिकित्सकों की नजर में उन्हें कोविड-19 टीकाकरण किया जाना अनिवार्य है. रक्तचाप और मधुमेह रोग से पीड़ित ऐसे लोगों को वरीयता दी जाएगी. सरकारी अस्पतालों में टीके निशुल्क लगाए जा रहे हैं और प्राइवेट हॉस्पिटल में बहुत कम दर पर यह सेवा प्रदान की जा रही है. आयुष्मान कार्ड से जुड़े हॉस्पिटल को यह सेवा दिए जाने के लिए व्यवस्था बनाई गई है. अभी एक हॉस्पिटल को टीकाकरण के लिए अनुमति प्रदान की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details