सुलतानपुर:प्रदेश कीसीमा पर फंसे 40 यात्रियों को लेकर रोडवेज बस सुलतानपुर पहुंची, जिसमें अधिकांश लोग सुलतानपुर के मुसाफिर हैं. बाहरी जिले के मुसाफिरों को भेजने के लिए प्रशासन ने इंतजाम शुरू कर दिए हैं.
40 यात्री दिल्ली से पहुंचे सुलतानपुर, सभी का हो रहा परीक्षण
प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के दौरान गरीब मजदूरों को अपने घर तक पहुंचाने के लिए रोडवेज बसों की व्यवस्था की है. इसी के तहत शनिवार को सुलतानपुर जिले में दिल्ली से 40 यात्री पहुंचे. इन यात्रियों की जांच प्रशासन करा रहा है.
कारखाने और रोजगार के अवसर खत्म होने के बाद बहुत से दूरदराज के श्रमिक सुलतानपुर आ रहे हैं. पैदल राजमार्गों पर इनकी कतार देखी जा रही है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की तरफ से रोडवेज बसें मुहैया कराई गईं. बसों के जरिए राहगीरों को गन्तव्य तक पहुंचाया जा रहा है.
शनिवार की दोपहर सुलतानपुर पहुंची बस से 40 यात्री पहुंचे, जिनमें से 15 से 20 लोग सुलतानपुर के हैं. यात्रियों ने बताया कि रोजगार का अवसर खत्म हो गया. भोजन की समस्या थी, जिसके चलते हम घर की ओर चल पड़े हैं. अब इन मुसाफिरों की जांच पड़ताल की प्रक्रिया प्रशासन की तरफ से शुरू करा दी गई है.