सुलतानपुर:जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने गोकशी करते हुए 40 लाख की संपत्ति को अर्जित किया. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अपराध से निर्मित की गई दो मंजिला मकान को कुर्क कर दिया है. साथ ही पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मकान को सील भी किया गया है.
जानकारी के मुताबिक मामला सुल्तानपुर के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. जहां के चांदा कोतवाली अंतर्गत तातो मुरैनी गांव निवासी पलालू उर्फ जावेद आलम उर्फ सोनू लंबे समय से गोकशी का कारोबार करता चला आ रहा है. जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस विभाग को लगी तो हड़कंप मच गया. इसके बाद उच्च स्तरीय पुलिस और प्रशासन की टीम की तरफ से जांच कराई गई और मामला सत्य पाया गया.