उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपराध से बदमाश ने अर्जित की थी 40 लाख की संपत्ति, डीएम के आदेश पर कुर्क - सुलतानपुर की ताजा खबर

सुलतानपुर के चांदा कोतवाली अंतर्गत तातो मुरैनी गांव निवासी पलालू लंबे समय से गोकशी का कारोबार करता आ रहा है. इसी के चलते पुलिस टीम ने गुरुवार को आरोपी की 40 लाख की संपत्ति को अर्जित कुर्क कर लिया है.

पुलिस प्रशासन की टीम
पुलिस प्रशासन की टीम

By

Published : Jun 2, 2022, 4:31 PM IST

सुलतानपुर:जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने गोकशी करते हुए 40 लाख की संपत्ति को अर्जित किया. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अपराध से निर्मित की गई दो मंजिला मकान को कुर्क कर दिया है. साथ ही पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मकान को सील भी किया गया है.

जानकारी के मुताबिक मामला सुल्तानपुर के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. जहां के चांदा कोतवाली अंतर्गत तातो मुरैनी गांव निवासी पलालू उर्फ जावेद आलम उर्फ सोनू लंबे समय से गोकशी का कारोबार करता चला आ रहा है. जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस विभाग को लगी तो हड़कंप मच गया. इसके बाद उच्च स्तरीय पुलिस और प्रशासन की टीम की तरफ से जांच कराई गई और मामला सत्य पाया गया.

यह भी पढ़ें- CRITICON 2022: काशी में जुटेंगे देश-विदेश के 500 से ज्यादा डॉक्टर

वहीं, संपत्ति लगभग 40,00000 रुपए की बताई जा रही है. अधिकारियों के मुताबिक आरोपी के खिलाफ पूर्व में ही गैंगस्टर का मुकदमा भी दर्ज किया जा चुका है. जबकि क्षेत्राधिकारी लंभुआ की मौजूदगी में मजिस्ट्रेट ने पलालू के दो मंजिला आवास को सील करा दिया है. उसकी इस 40 लाख की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है. साथ ही गांव में मुनादी भी कराई गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details