सुलतानपुर: लखनऊ-बलिया हाईवे पर एक ट्रैक्टर और पिकअप में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए साथ ही 3 लोगों की मौत हो गई. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम होने के बाद उनके गृह जनपदों के लिए रवाना कर दिया गया है. घटना के बाद वाहन को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें:-सुलतानपुर: कुम्हारी कला को लगे तकनीक के पंख, कम समय में होगा अधिक उत्पादन
जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि हादसे में घायल लोगों की संख्या 12 है. जिसमें दो की मौके पर मौत हो गई. एक ही जिला अस्पताल में मौत हुई. शेष घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया गया. एक की हालत नाजुक बताई जा रही है.