उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर : ट्रैक्टर और पिकअप में भिड़ंत, 3 की मौत, 12 घायल - सुलतानपुर में ट्रैक्टर-पिकअप में भिड़ंत से 3 की मौत

सुलतानपुर जिले के लखनऊ-बलिया हाईवे पर एक ट्रैक्टर और पिकअप में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए और 3 लोगों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
ट्रैक्टर-पिकअप में भिड़ंत

By

Published : Feb 15, 2020, 11:05 PM IST

सुलतानपुर: लखनऊ-बलिया हाईवे पर एक ट्रैक्टर और पिकअप में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए साथ ही 3 लोगों की मौत हो गई. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम होने के बाद उनके गृह जनपदों के लिए रवाना कर दिया गया है. घटना के बाद वाहन को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है.

ट्रैक्टर-पिकअप में भिड़ंत.
दरअसल, पिकअप सवार मजदूर रायबरेली जिले से मऊ जिले में भट्टे पर काम करने जा रहे थे. मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के पांडे बाबा बाजार में पुलिस चेक पोस्ट के पास ट्रैक्टर और पिकअप दोनों वाहन आमने-सामने भिड़ गए. जिसमें 3 मजदूरों की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें:-सुलतानपुर: कुम्हारी कला को लगे तकनीक के पंख, कम समय में होगा अधिक उत्पादन

जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि हादसे में घायल लोगों की संख्या 12 है. जिसमें दो की मौके पर मौत हो गई. एक ही जिला अस्पताल में मौत हुई. शेष घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया गया. एक की हालत नाजुक बताई जा रही है.

ट्रैक्टर और पिकअप में टक्कर हुई जिसमें रायबरेली से मऊ के लिए भट्टा मजदूर जा रहे थे. मौके पर पुलिस पीआरवी पहुंची. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

- शिवराज, एसपी ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details