उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - इनामी बदमाश घायल

सुलतानपुर में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. इसके खिलाफ 12 विभिन्न थानों में मुकदमा पंजीकृत है, जिसमें गैंगस्टर समेत गंभीर किस्म के मामले शामिल हैं.

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार.
पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : Jan 12, 2021, 6:53 PM IST

सुलतानपुर : जिले में 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस से हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. इस दौरान पुलिस की गोली से बदमाश गंभीर रुप से घायल हो गया है, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया गया है. बता दें कि इस बदमाश ने कादीपुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े नौ लाख की लूट का घटना को अंजाम दिया था.

दरअसल 25 हजार के इनामी बदमाश भानु प्रताप सिंह ने अपने साथियों के साथ 26 अक्टूबर 2020 को दिन में लगभग दोपहर 11:30 बजे दिनदहाड़े 9 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद भानु प्रताप सिंह पर लूट का मुकदमा स्थानीय थानाध्यक्ष केके सिंह ने दर्ज किया था. इसके ऊपर बाइक एजेंसी संचालक से लूट की योजना बनाने, बजरंग नगर बाजार में सुनार के साथ लूट की योजना बनाने और चांदा कोतवाली के तातो मुरैनी बाजार में सुनार से ज्वेलरी लूटने की योजना बनाने के मामले में भी आरोपी था.

मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश : एसपी
पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े नौ लाख की लूट करने वाले बदमाश भानु प्रताप सिंह की लंबे समय से तलाश चल रही थी. स्वाट और स्थानीय पुलिस उसे पकड़ने के लिए लगातार कोशिश में थी. वहीं सूचना मिली थी कि कादीपुर तहसील क्षेत्र में नहर के किनारे वह मौजूद है. सूचना पर जब पुलिस वहां पहुंचा तो उसने फायरिंग शुरु कर दी. वहीं जवाबी कार्रवाई के दौरान वह जख्मी हुआ है. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इसके उपर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. वहीं बदमाश भानु प्रताप सिंह के पास से देशी तमंचा, कारतूस और मोबाइल सिम भी बरामद किया गया है. यह दोस्तपुर थाना क्षेत्र के हमीरपुर निवासी जगदंबा सिंह का पुत्र है. इसके खिलाफ 12 विभिन्न थानों में मुकदमा पंजीकृत किए गए हैं, जिसमें गैंगस्टर समेत गंभीर किस्म के मामले शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details