सुलतानपुर: जिले के कादीपुर कोतवाली अंतर्गत कादीपुर चांदा मार्ग पर पिकअप ने एक बाइक पर सवार तीन लोगों को रौंद दिया. हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायलों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल लाया गया. वहां से उन्हें लखनऊ भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें:बाइक ढंग से चलाने की नसीहत दी तो प्रधान ने युवक पर चला दी गोली, घायल
ब्लॉक प्रमुख ने कराया भर्ती
लखनऊ-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग से निकले कादीपुर चांदा संपर्क मार्ग से जुड़ा हुआ है. कमला देवी अपने दो परिजनों के साथ बाइक से रिश्तेदार के यहां से घर लौट रही थी. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही पिकअप ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में कमला की मौत हो गई, जबकि बाइक चालक और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. कादीपुर ब्लॉक प्रमुख श्रवण मिश्रा अपने वाहन से इन घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां महिला को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, दो अन्य घायलों की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया.
हादसे में अंबेडकर नगर के युवक ने तोड़ा दम
दूसरी घटना गोसाईगंज थाना क्षेत्र के द्वारिका गंज चौकी से जुड़ी हुई है. जहां पर अंबेडकर नगर जिले के महरुआ निवासी राजकुमार पाल बाइक से जा रहे थे. इसी बीच वह सड़क हादसे का शिकार हो गए. उनको जिला अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जांच प्रभारी दारोगा प्रभाकांत तिवारी का कहना है कि दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. जांच-पड़ताल कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. पुलिस आरोपी पिकअप चालक की तलाश कर रही है.