सुलतानपुर: नगर पालिका चेयरमैन के खिलाफ सभासदों ने गांधीगिरी के जरिए विरोधी बिगुल बजा दिया है. विकास कार्य में हुई अनियमितता, भ्रष्टाचार और मनमानी रवैया पर पूरा विवरण लेकर नागरिकों को वॉर्डवार पंपलेट बांटे जा रहे हैं. नागरिकों से आह्वान किया जा रहा है कि वे अपने चयनित सभासद से सवाल-जवाब करें. सभासदों की गांधीगिरी को देखने के लिए सड़कों पर लोग जमा होते दिखाई दिए.
सभासदों ने नगर पालिका के खिलाफ निकाला मोर्चा. नगर पालिका परिषद की चेयरमैन बबिता जायसवाल के खिलाफ 16 वॉर्डों के सभासदों ने सड़क पर उतर कर गांधीगिरी का परिचय दिया है. वॉर्डों के सभासद लोगों को रोककर नगर पालिका में चल रहे भ्रष्टाचार से अवगत करा रहे हैं. बोर्ड की बैठक में वित्तीय बजट पास करने के दबाव से जनता को परिचित कराया जा रहा है.
लक्ष्मणपुर मोहल्ले में निकले सभासद सड़कों से गुजर रहे बाइक, साइकिल और कार सवार लोगों को उनके हक के प्रति जागरुक कर रहे हैं. साथ ही लोगों से आह्वान कर रहे कि नगर पालिका में हो रहे भ्रष्टाचार पर चेयरमैन से जवाब मांगा जाए.
वॉर्ड के सदस्यों का कहना है कि खाली बोर्ड की बैठक में सभासद बजट पास कर दें, चर्चा के दौरान न तो सामग्रियां लाने के बारे में कोई विचार विमर्श किया जाता है और न ही किसी समस्या के बारे में विचार होता है. बिजली, पानी, सड़क के मुद्दे पर चेयरमैन फेल हैं. हम लोगों के कहने पर भी काम नहीं किया जाता है, इसीलिए हम लोगों ने आज गांधीगिरी करके जनता को जागरूक करने का निर्णय लिया है.
चेयरमैन के ऊपर एक करोड़ 14 लाख के भ्रष्टाचार का आरोप साबित हुआ है. बिजली पानी जैसी समस्याओं पर काम न किया जाना, 35 करोड़ रुपये शासन से स्वीकृत हैं. बावजूद इसके जनता के लिए कोई कार्य नहीं किया जा रहा है. वॉर्ड के सभी सदस्य जनता को जागरूक करने का काम कर रहे हैं.