उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: सूडान से आए 15 विदेशी नागरिक, स्वास्थ्य टीम ने लिया सैंपल - सुलतानपुर में कोरोना वायरस का अपडेट

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में मार्च माह के अंतिम सप्ताह में 15 विदेशी नागरिक सूडान से आए हुए थे. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेज दिए हैं.

सूडान से आए 15 विदेशी नागरिक
सूडान से आए 15 विदेशी नागरिक

By

Published : Apr 3, 2020, 12:46 PM IST

सुलतानपुर: जनपद में 15 विदेशी नागरिक सूडान से आए हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इन नागरिकों की जांच के लिए सैंपल लिया है. इन विदेशियों को जाम इस्लामिया कॉलेज के अलग-अलग कमरों में आइसोलेट किया गया है.

जिले में मार्च महीने के आखिरी सप्ताह में सूडान से 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचे थे. ये विदेशी नागरीक दिल्ली के रास्ते सुलतानपुर आए हुए थे. इन लोगों को पांच अनुवादक और दो सहायकों के साथ बेलाल मस्जिद में ठहराया गया था.

इन लोगों को 31 मार्च को जाम इस्लामिया भेजा गया. वहां उन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से आइसोलेट कर दिया गया. इन सूडानी नागरिकों का सैंपल लेकर जांच के लिये भेजा गया है.

15 नागरिकों का सैंपल लिया गया है. सूडानी नागरिकों को आइसोलेट किया गया है. जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक सभी 15 सदस्य यहां क्वारंटाइन रहेंगे.

-डॉ. बीवी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details