सुलतानपुर: पुलिस और प्रशासनिक दल ने सुल्तानपुर जिले केलखनऊ बलिया राष्ट्रीय राजमार्गपर शुक्रवार की रात चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान संदिग्ध कार से 13 लाख 57 हजार रुपए बरामद हुए. पुलिस ने रुपए को जब्त कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मामला सुलतानपुर गोसाईगंज थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है.
यह भी पढ़ें- हिजाब विवाद: लखनऊ की संस्कृत गर्ल गजाला बोलीं..मैं मुस्लिम हूं और मुझे इस पर गर्व है
पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन मिश्रा के निर्देश पर जनपद के सभी बैरियर पर पुलिस और प्रशासन की टीम, स्टेटिक टीम के साथ जांच पड़ताल कर रही है. जिसमें तहत संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं, मादक पदार्थों, अवैध प्रचार सामग्री और वाहनों में कैश की सघनता से जांच पड़ताल की जा रही है.
चेकिंग के दौरान स्थाई निगरानी टीम ने गोसाईगंज थाना क्षेत्र के उघड़पुर गांव के निकट संदिग्ध कार फोर्ड फिगो को देखा. कार को रोका गया तो वहां से 13 लाख 57 हजार 200 रुपए बरामद हुए. इसे प्रशासनिक निगरानी में जब्त कर पूरे मामले की जांच पड़ताल चल रही है. पैसा ले जाने वाले व्यक्ति से पूरा आंकड़ा पुलिस जुटा रही है. कहां से पैसा लाया गया है और कहां भेजा जा रहा है. पूरे मामले में व्यापक पूछताछ के बाद ही अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित होगी.
थानाध्यक्ष गोसाईगंज संदीप कुमार राय ने बताया कि पैसे को उड़नदस्ता दल की निगरानी में रखा गया है. जांच पड़ताल के लिए प्रशासनिक और पुलिस की संयुक्त टीम काम कर रही है. रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. यदि पैसा अवैध मिला तो मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप