सुलतानपुरःकोरोना के खौफ से लोगों में डर का माहौल है. धार्मिक जानकारियां देने के लिए सूडान से सुलतानपुर आए प्रतिनिधिमंडल के आने की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम बीवियां मस्जिद पहुंची. जहां पर प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों की जांच की गई. प्रथम दृष्टया जांच के बाद बेलाल मस्जिद में सभी 12 सदस्यों को कोरेंटाइन किया गया है.
सूडान से सुलतानपुर पहुंचा 12 लोगों का प्रतिनिधिमंडल, मस्जिद में किया गया कोरेंटाइन - 12 people quarantined in sultanpur
सुलतानपुर जिले में सुडान से आए 12 लोगों के प्रतिनिधिमंडल की सूचना मिलने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया. प्रशासन ने सभी लोगों को बेलाल मस्जिद में ही कोरेंटाइन कर दिया है.
कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए पुलिस प्रशासन चाक-चौबंद है. जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है. इसके अलावा बाहरी लोगों के आवागमन पर नजर रखी जा रही है. मंगलवार को अचानक प्रशासन को जानकारी हुई की बीवियां मस्जिद में सूडान का एक प्रतिनिधिमंडल आया है. जिस पर स्वास्थ्य टीम मौके पर पहुंची और जांच के लिए नमूने लिए गए. इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल देखा गया.
पढ़ें-राहुल ने मोदी सरकार पर साधा निशाना- बोले, कोरोना को सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया
स्थानीय निवासी और व्यापारमंडल के महामंत्री मोहम्मद अलीमुद्दीन ने बताया कि यह लोग सूडान से आए हैं. कोरोना वायरस की जानकारी के प्रकरण में जांच-पड़ताल की गई है. प्रथम दृष्टया जांच में सब कुछ ठीक पाया गया है. इन लोगों को इधर-उधर कहीं जाने से मना किया गया है. इनके भोजन का भी यहीं पर प्रबंध किया गया है. यहीं पर रोजा नमाज अदा करेंगे.
मस्जिद के संरक्षक आमिर सिद्दीकी कहते हैं कि यह लोग बाहर से आए हुए हैं. इन्हें क्वॉरेंटाइन करके यहीं पर रोक दिया गया है. किसी भीड़-भाड़ के स्थानों पर यह लोग नहीं जाएंगे. ट्रेनों का संचालन शुरू होते ही इन्हें वापस भेज दिया जाएगा.