उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में पौधरोपण के बाद डोली में विदा होंगी 101 दुल्हनें - uttar pradesh

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में गुरुवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 101 जोड़ों को परिणय सूत्र में बांधने की तैयारी की गई है. विवाह की तैयारी में पूरा जिला पंचायत लगा हुआ है.

पौधरोपण के बाद डोली में विदा होगी दुल्हनें

By

Published : Jul 11, 2019, 2:04 PM IST

सुलतानपुर: जिले में 101 दुल्हनों को खट्टे-मीठे पौधे लगाकर जीवन की शुरुआत करने की तैयारी की गई है. पौधरोपण के साथ यह संदेश देंगे कि जीवन में खट्टे-मीठे पल आते रहेंगे, लेकिन तालमेल बनाकर रखना है.

पौधरोपण के बाद डोली में विदा होंगी दुल्हनें.

सामूहिक विवाह योजना का आयोजन

  • मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 101 जोड़ों को परिणय सूत्र में बांधने की तैयारी की गई है.
  • जिसमें 96 जोड़े हिंदू विवाह नियमों के तहत एक-दूसरे को वरमाला पहनाएंगे और 5 निकाह पढ़ एक-दूसरे को कुबूल करेंगे.
  • नवदंपतियों कोकिचन की सारी सामग्री के साथ मेकअप, रजाई, गद्दे और सूटकेस भी उपहार स्वरुप दिए जाएंगे.
  • अपर मुख्य अधिकारी उदय शंकर सिंह की तरफ से चूल्हे-चौके का प्रबंध जिला पंचायत मद से किया गया है.

पौधरोपण के साथ जोड़े अपने नए जीवन की शुरुआत करेंगे. उन्होंने कहा कि यह पौधे खट्टे-मीठे जीवन की याद का संदेश देंगे.
-उदय शंकर सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details