सुलतानपुर: किशोरी के अपहरण के बाद दुष्कर्म करने के मामले में शुक्रवार को स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) राजेश नारायण मणि त्रिपाठी ने आरोपी को दोषी करार देते हुए 10 वर्ष की कैद व 75 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है. कोर्ट ने जुर्माना की 50 फीसद राशि पीड़िता को देने का आदेश दिया है.
कुड़वार थाने के एक गांव की किशोरी को 25 अगस्त, 2017 को आरोपी बृजेंद्र कुमार ने अपहरण कर दुष्कर्म किया था. इसमें आरोपी बृजेंद्र कुमार के साथ ही घटना की साजिश करने के आरोप में उसकी मां सुंदरी देवी व परिवार के अजेंद्र कुमार और गया प्रसाद को भी आरोपी बनाया गया था. पुलिस ने विवेचना के बाद आरोपी बृजेंद्र कुमार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी, जबकि अन्य का नाम निकाल दिया गया था.