सुलतानपुर: पर्यटन वीजा लेकर धर्म प्रचार करने आए 10 सूडानी नागरिकों को जाम इस्लामिया मदरसे से जिला अस्पताल में स्थानांतरित किया गया. शुक्रवार देर रात स्वास्थ्य और पुलिस प्रशासन की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की और सभी नागरिकों को जिला अस्पताल में जांच के लिए भेजा गया.
सूडान के ये 10 नागरिक मार्च महीने में तबलीगी जमाती के तौर पर पहुंचे थे. उन्हें यहां प्यारेपट्टी गांव के नजदीक बेलाल मस्जिद में ठहराया गया था. विदेशी नागरिकों के आने की सूचना मिलने पर प्रशासन ने उन पर निगरानी बढ़ी दी थी. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए 31 मार्च को सभी नागरिकों को जामिया इस्लामिया मदरसा कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया था. इसमें 10 सूडानी विदेशी नागरिक, तीन अनुवादक और दो सेवक शामिल रहे.