उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लवकुश हत्याकांड: एसपी के कड़े तेवर देखकर बैकफुट पर आए सपा कार्यकर्ता - संतकबीर नगर समाचार

उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में लवकुश हत्याकांड के बाद रोड जाम करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे को वापस लेने की मांग को लेकर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एसपी से मुलाकात की.

एसपी के कड़े तेवर देखकर बैकफुट पर आए सपा कार्यकर्ता.

By

Published : Sep 27, 2019, 7:53 PM IST

संतकबीर नगर:जनपद के लवकुश हत्याकांड में रोड जाम करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमे को वापस लेने के लिए शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एसपी से मुलाकात की. इस दौरान एसपी के कड़े तेवर देखकर सपा कार्यकर्ता बैकफुट पर आ गए.

एसपी के कड़े तेवर देखकर बैकफुट पर आए सपा कार्यकर्ता.

एसपी के कड़े तेवर से समाजवादी कार्यकर्ता बैकफुट पर

  • पिछले दिनों दिनदहाड़े हुए लवकुश हत्याकांड के मामले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का दल एसपी से मिला.
  • समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे को वापस लेने की मांग को लेकर एसपी से मिलने गए थे.
  • इस दौरान एसपी के कड़क तेवर के चलते सपाई बैकफुट पर आ गए.
  • एसपी ने सपाइयों को फटकार लगाते हुए कहा कि हाईवे जाम करने वाले के खिलाफ अभी गुंडा एक्ट सहित अन्य मामले भी दर्ज किए जाएंगे.
  • जिसके बाद समाजवादी कार्यकर्ता धीरे से एसपी ऑफिस से चलते बने.


हाईवे जाम करने वाले और तोड़फोड़ करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ अभी गुंडा एक्ट सहित अन्य कार्रवाई भी की जाएगी. इस मामले में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.
- ब्रजेश सिंह, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details