संतकबीरनगर: सरकार भले ही घोटालेबाजों के ऊपर नकेल कसने के लिए हर हथकंडा अपना रही हो, लेकिन जिले के बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता की आईडी को हैक कर बिजली के बिल में एक बड़े घोटाले का मामला सामने आया है. हालांकि इस मामले में विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अधिशासी अभियंता संजय कुमार सिंह का ट्रांसफर कर दिया है. मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.
संतकबीरनगर: पासवर्ड हैकिंग के मामले में अधिशासी अभियंता पर गिरी गाज - बिजली विभाग के अभियंता का तबादला
यूपी के संतकबीरनगर में बिजली विभाग के अभियंता की आईडी हैक करने का मामला प्रकाश में आया है. दरअसल अधिशासी अभियंता की आईडी हैक कर उपभोक्ताओं को घटाकर बिजली का बिल दिया गया, जिससे बिजली विभाग के राजस्व को काफी नुकसान हुआ.
अभियंता की आईडी हैक
संतकबीरनगर जिले में विद्युत विभाग में एक नए तरह के घोटाले का मामला सामने आया है. दरअसल विद्युत विभाग खलीलाबाद के अधिशासी अभियंता संजय कुमार सिंह की आईडी को पिछले दिनों हैक कर लिया गया था, जिससे उपभोक्ताओं के बिजली बिल को घटाकर सरकार के राजस्व में लाखों रुपये का चूना लगाया गया. मामले की जांच शुरू हुई और अधिशासी अभियंता संजय को खलीलाबाद से हटाकर मुख्य अभियंता कार्यालय बस्ती से संबद्ध कर दिया गया. उनकी जगह पर नए अधिशासी अभियंता आरके सिंह की तैनाती कर दी गई है और इस पूरे मामले की जांच एक बड़े पैमाने पर शुरू की गई है.
आखिर अधिशासी अभियंता संजय कुमार सिंह की आईडी हैक कैसे हुई. जिस अधिकारी की आईडी हैक की गई उसी पर कार्रवाई करते हुए उनको हटाकर जांच का दायरा आगे बढ़ाया गया. मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इस पूरे खेल के मास्टरमाइंड की तलाश शुरू हो गई है.