सोनभद्र गोलीकांड: पीड़ितों से मिलेगा बसपा का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल - mayawati
08:45 July 22
बसपा सुप्रीमो मायावती के आदेश पर मिलने पहुंचेगा प्रतिनिधिमंडल
सोनभद्र:घोरावल थाना क्षेत्र के ऊम्भा गांव में हुए गोलीकांड पर राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को पीड़ितों से मिलने गई थीं. प्रियंका गांधी को धारा 144 लागू होने की वजह से रोक दिया गया था. वहीं रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ खुद पीड़ितों से मिलने सोनभद्र पहुंचे. वहीं सोमवार को बसपा सुप्रीमो मायावती के आदेश पर एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिलेगा.
बसपा का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को पार्टी विधानमंडल के नेता लालजी वर्मा और प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा सोनभद्र के उभ्भा सपही गांव का दौरा करेगें. प्रतिनिधिमंडल वहां पीड़ितों से मिलकर वास्तविक स्थिति की जानकारी लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती को पूरी स्थिति से अवगत कराएगा. रविवार को पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा कि बसपा ऐसी घटनाओं पर सिर्फ दिखावे के लिए कार्यवाही नहीं करती है बल्कि पीड़ितों की वास्तविक मदद करने की नीयत से ही काम करती है.