सोनभद्र: जिले स्थित कोन थाना क्षेत्र के कुडवा टोला में बीती 16 जुलाई को बंधी नदी में युवक का शव मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि हत्या अवैध संबंधों के चलते हुई थी. पुलिस ने इस मामले में 5 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनके पास से हत्या में प्रयुक्त नुकीले खूंटे को भी बरामद कर लिया गया है.
घटनाक्रम के अनुसार कोन थाना क्षेत्र में बीती 16 जुलाई को गांव कुड़वा टोला पाण्डुचट्टान के बंधी में एक शव उतराता हुआ मिला था, जो गांव के ही श्रवण चेरो पुत्र लाला चेरो की थी. मृतक के पिता लाला चेरो ने 4 लोगों के विरूद्ध शंका के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करवाया था. पुलिस द्वारा विवेचना में यह बात सामने आई में कि मृतक का गांव की ही एक लड़की से प्रेम सम्बंध था, जिसको लेकर बीती 13 जुलाई को दोनों के घर वालों में जमकर कहासुनी हुई थी. इसी बात को लेकर लड़की के पिता ने अपने रिश्ते के समधी के साथ मिलकर 14 जुलाई की रात 11 बजे युवक की हत्या कर दी थी और लाश को वही खाईनुमा स्थान पर छिपा दिया था.