उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र में रास्ते के विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, 6 लोग घायल

सोनभद्र में रास्ते के विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
सोनभद्र में रास्ते के विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या

By

Published : Jul 2, 2022, 5:58 PM IST

सोनभद्रः जनपद के राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र में रास्ते पर कब्जा करने के विवाद में दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते-देखते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया. हमले में एक युवक की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पर मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाल और सीओ के साथ पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. 6 लोगों के विरुद्ध हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

मामला राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सेहुआ गांव के राजकुमार और अबिंका दोनों का घर सड़क के किनारे है. दोनों लोगों के घर और सड़क के बीच खाली पड़ी जमीन पर पशुओं के बांधने और आने जाने को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर रात के करीब अंबिका के रिश्तेदार अमित निवासी शाहगंज की बाइक राजकुमार के घर के सामने गाय बंधी होने के कारण फिसल गयी. जिससे दोनों परिवारों के बीच विवाद हो गया.

इसके बाद अंबिका, रमाशंकर, बच्चा, मनोज पत्नी मुन्नी ने कुल्हाड़ी, राड, लाठी डंडा लेकर राजकुमार के परिवार पर हमला बोल दिया. इस हमले में राजकुमार, कांती, किरन, शिवकुमार और संत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के बाद राजकुमार की मौत हो गई. बाकी लोगों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.


यह भी पढ़ें- अलीगढ़: मिड-डे मील में छात्रों को सड़े टमाटर की सब्जी खिलाने पर हंगामा, स्कूल में लगाया ताला

सूचना पर एएसपी विनोद कुमार प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार पांडे को साथ लेकर तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए. सीओ सदर राजकुमार ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. और घायलों का बयान दर्ज किया. मिली जानकारी के अनुसार दो लोगों को हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ की गई. पीड़ित पक्ष के अशोक की तहरीर पर अंबिका, बच्चा सहित सभी छह लोगों के खिलाफ धारा 147,148 ,149 ,302,307,34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details