सोनभद्रः जनपद के राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र में रास्ते पर कब्जा करने के विवाद में दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते-देखते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया. हमले में एक युवक की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पर मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाल और सीओ के साथ पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. 6 लोगों के विरुद्ध हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
मामला राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सेहुआ गांव के राजकुमार और अबिंका दोनों का घर सड़क के किनारे है. दोनों लोगों के घर और सड़क के बीच खाली पड़ी जमीन पर पशुओं के बांधने और आने जाने को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर रात के करीब अंबिका के रिश्तेदार अमित निवासी शाहगंज की बाइक राजकुमार के घर के सामने गाय बंधी होने के कारण फिसल गयी. जिससे दोनों परिवारों के बीच विवाद हो गया.
इसके बाद अंबिका, रमाशंकर, बच्चा, मनोज पत्नी मुन्नी ने कुल्हाड़ी, राड, लाठी डंडा लेकर राजकुमार के परिवार पर हमला बोल दिया. इस हमले में राजकुमार, कांती, किरन, शिवकुमार और संत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के बाद राजकुमार की मौत हो गई. बाकी लोगों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.