सोनभद्र मे युवक की गला रेतकर हत्या - Slit throat
सोनभद्र के रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी कस्बे में युवक की गला रेत कर जघन्य तरीके से हत्या होने से सनसनी फैल गई. युवक की पत्नी लगभग 2 वर्ष पूर्व उसे छोड़कर मायके चली गई थी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
सोनभद्र:सोनभद्र के रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी कस्बे में युवक की गला रेत कर जघन्य तरीके से हत्या होने से सनसनी फैल गई. बताया जाता है किसी धारदार हथियार से युवक की गर्दन पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक की पत्नी लगभग 2 वर्ष पूर्व उसे छोड़कर मायके चली गई थी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. रायपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि इसकी पत्नी दो वर्ष पूर्व इसको छोड़कर बच्चों के साथ चली गयी थी. पत्नी से उसका विवाद चल रहा था. बहरहाल परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर कार्यवाई की जा रही है.
मायके में बच्चों के साथ रहती थी पत्नी
रायपुर थाना क्षेत्र का निवासी राजू पुत्र अमरनाथ उम्र 35 वर्ष, वैनी कस्बे में अपने परिजनों के साथ रहता था. परिजनों ने बताया कि बीती रात मृतक राजू लगभग आठ बजे खाना खाकर अपने कमरे में सोने के लिए चला गया. आज मंगलवार की सुबह उसका खून से लथपथ शव कमरे से बरामद हुआ. परिजनों ने किसी भी प्रकार के किसी से विवाद या रंजिश से इनकार किया है. बहरहाल यह बताया गया कि लगभग 2 वर्ष पूर्व मृतक राजू की पत्नी उसको छोड़ कर बच्चों के साथ अपने मायके रहने चली गई थी और पत्नी से विवाद भी चल रहा था.
अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करवा दिया है. मौके पर पहुंचे रायपुर थाना पहुंचे रायपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक राजू का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था और पत्नी काफी समय से बच्चों के साथ मायके में रह रही थी. परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. घटनास्थल पर एसपी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने भी पहुंच कर निरीक्षण किया और पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए.