उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, सपा कार्यकर्ताओं ने की मुआवजे मांग - youth dies in police custody in sonebhdra

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत हो गई. जिसके बाद सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान सपाइयों द्वारा मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की है.

सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.

By

Published : Aug 28, 2019, 7:50 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिले के पन्नूगंज थाना में चोरी के आरोप में बंद युवक की पुलिस कस्टडी में मंगलवार को मौत हो गयी. जिसके बाद जिले में लगातार पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़ा किये जा रहे हैं. एसओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की जा रही है.

सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.

जानिए क्या है पूरा मामला-

  • पन्नूगंज थाना पुलिस ने शिवम शुक्ला को चोरी के आरोप में सोमवार शाम को पन्नूगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
  • जिसको मंगलवार को कोर्ट में पेश करना चाहिए था, लेकिन पुलिस द्वारा ऐसा नहीं किया गया.
  • अचानक शाम को प्रधान के माध्यम से परिजनों को मौत की सूचना दे दी गयी.
  • जिसको लेकर कचहरी चौराहे पर सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया.
  • इस दौरान सपाइयों द्वारा भ्रष्ट प्रशासन मुर्दाबाद, मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजा दो के नारे भी लगाए गए.

पढ़े:- मेरठः बच्चा चोर के शोर में पुलिस ने 13 आरोपियों को किया गिरफ्तार

प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुका है, पन्नूगंज थाने में एक युवक शिवम शुक्ला को मामूली चोरी के मामले में पुलिस कस्टडी में मार कर हत्या कर दिया गया. पूर्व में भी पुलिस द्वारा निर्दोष युवक को दौड़ाकर गोली मारी गई थी. ऐसे में एसओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए मृतक परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजे की भी मांग की गई.
-प्रमोद यादव, जिला सचिव सपा

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details