सोनभद्र: जिले के पन्नूगंज थाना में चोरी के आरोप में बंद युवक की पुलिस कस्टडी में मंगलवार को मौत हो गयी. जिसके बाद जिले में लगातार पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़ा किये जा रहे हैं. एसओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की जा रही है.
जानिए क्या है पूरा मामला-
- पन्नूगंज थाना पुलिस ने शिवम शुक्ला को चोरी के आरोप में सोमवार शाम को पन्नूगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
- जिसको मंगलवार को कोर्ट में पेश करना चाहिए था, लेकिन पुलिस द्वारा ऐसा नहीं किया गया.
- अचानक शाम को प्रधान के माध्यम से परिजनों को मौत की सूचना दे दी गयी.
- जिसको लेकर कचहरी चौराहे पर सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया.
- इस दौरान सपाइयों द्वारा भ्रष्ट प्रशासन मुर्दाबाद, मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजा दो के नारे भी लगाए गए.