उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: सांप के डंसने से युवक की मौत, झाड़-फूंक के चक्कर में गुजार दिए एक दिन

यूपी के सोनभद्र जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र के कुदरी ग्राम पंचायत में सांप के डंसने से एक युवक की मौत हो गई. बताया जाता है कि गुरुवार को युवक को हल चलाते समय सांप ने काट लिया था, लेकिन परिजन इलाज की बजाए उसका झाड़-फूंक करवाते रहे. 24 घंटे के झाड़-फूंक में युवक की हालत और बिगड़ गयी और अंत में उसकी मौत हो गई.

सांप के डंसने से युवक की मौत
सांप के डंसने से युवक की मौत

By

Published : Jul 11, 2020, 12:25 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र के कुदरी ग्राम पंचायत में सांप के डंसने से एक युवक की मौत हो गई. बताया जाता है कि गुरुवार को युवक को हल चलाते समय सांप ने काट लिया था, लेकिन परिजन इलाज की बजाए उसका झाड़-फूंक करवाते रहे. 24 घंटे के झाड़-फूंक में युवक की हालत और बिगड़ गयी और अंत में उसकी मौत हो गई.

दरअसल, म्योरपुर थाना के ग्राम पंचायत कुदरी के अलिया टोला निवासी (35 वर्षीय) वीरबल पुत्र छविनाथ की शुक्रवार दोपहर सांप काटने के मौत हो गयी.

स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक को गुरुवार को हल चलाने के दौरान सांप ने काट लिया था. परिजन उसे अस्पताल ले जाने के बजाय बभनी थाना के चौना गांव में तंत्र-मंत्र और जड़ी बूटी से इलाज करने वाले के पास ले गए. वहां से इलाज कराकर आश्वस्त होकर घर ले आये. लेकिन उसकी हालत अचानक बिगड़ने लगी और शुक्रवार को मौत हो गयी.

सांप के डंसने से युवक की मौत

पंचायत मित्र दिनेश चौधरी ने युवक की मौत की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज राजेश कुमार मौर्य ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सोनभद्र के ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता के अभाव में विषैले जंतुओं के काटने के बाद भी लोग, इलाज के लिए अस्पताल जाने की बजाय तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक का सहारा लेते हैं. ऐसे में कई ऐसे लोगों की मौत हो जाती है, जिन्हें इलाज के बाद बचाया जा सकता था.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details