सोनभद्र: म्योरपुर थाना क्षेत्र के लैइरा नदी के पास अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए युवक की नदीं में डूबकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौके पर मौजूद दोस्तो ने युवक को म्योरपुर सीएचसी में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने उसे को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकरआगे की कार्रवाई में जुट गई है.
दोस्तों ने दी जानकारी
- हम सभी दोस्त बसंत के साथ म्योरपुर के लैइरा नदी के पास पिकनिक मनाने गए थे.
- तभी बसन्त नदी की तरफ नहाने चला गया था.
- जब हम पहुंचे तो देखा कि बसंत कुमार सिर के बल पानी में गिरा पड़ा है.
- ये मंजर देख हम सभी के होश उड़ गए.
- आनन-फानन में हमने उसे सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया.
- सीएचसी में डॉ. शिशिर श्रीवास्तव ने उसे मृत घोषित कर दिया.